तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 8 और निफ्टी 7 अंक उछला
तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 8 और निफ्टी 7 अंक उछला
Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-02 03:54 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी में बंद हुआ। सेंसेक्स 8.36 अंक या 0.02% की बढ़त के साथ 40802.17 पर और निफ्टी 7.80 अंक या 0.06% बढ़कर 12048.20 पर बंद हुआ है। लगभग 1033 शेयरों में तेजी, 1481 शेयरों में गिरावट रही और 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
भारती एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एशियन पेंट्स में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि, यस बैंक, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल और ओएनजीसी गिरावट में बंद हुए। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में मेटल, इंफ्रा और एनर्जी के अलावा आईटी, ऑटो, एफएमसीएच, फार्मा और बैंक लाल निशान में बंद हुए।