सेंसेक्स 41,130 और निफ्टी 12,150 के पार बंद
सेंसेक्स 41,130 और निफ्टी 12,150 के पार बंद
Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-28 03:57 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 109.56 अंक या 0.27% की बढ़त के साथ 41130.17 पर और निफ्टी 50.50 अंक या 0.42% बढ़कर 12151.20 पर बंद हुआ। लगभग 1272 शेयरों में तेजी, 1178 शेयरों में गिरावट रही और 194 शेयरों कोई बदलाव नहीं हुआ।
निफ्टी पर भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ कारोबार हुआ। जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा मोटर्स में गिरावट देखने को मिली। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो को छोड़कर सभी तेजी के साथ बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी बढ़ा, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा।