सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,850 के नीचे बंद
सेंसेक्स 330 अंक लुढ़का, निफ्टी 11,850 के नीचे बंद
Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-08 04:06 GMT
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन आज शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 330.13 अंक या 0.81% की गिरावट के साथ 40323.61 पर और निफ्टी 103.80 अंक या 0.86% गिरकर 11868.20 पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड और सन फार्मा के शेयरों में तेजी रही। जबकि यस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक में गिरावट देखने को मिली। सबसे सक्रिय शेयरों में कोलगेट पामोलिव, आईसीआईसीआई बैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, रेमंड और एचडीएफसी बैंक शामिल रहे।
इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड तेजी में बंद हुआ था। सेंसेक्स 183.96 अंकों की तेजी के साथ 40,653.74 पर और निफ्टी 50.05 अंकों की तेजी के साथ 12,016.10 पर बंद हुआ था।