Opening Bell: सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,219 के पार

Opening Bell: सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,219 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-22 03:59 GMT
Opening Bell: सेंसेक्स 185 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,219 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 49.40 अंक या 0.41% बढ़कर 12
  • 219.30 पर खुला
  • सेंसेक्स 185.97 अंक या 0.45% बढ़कर 41
  • 509.78 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन आज बुधवार को तेजी का रुख है। सेंसेक्स 185.97 अंक या 0.45% बढ़कर 41,509.78 पर और निफ्टी 49.40 अंक या 0.41% बढ़कर 12,219.30 पर खुला है। लगभग 505 शेयर में तेजी, 136 शेयरों में गिरावट आई है और 23 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

इन शेयरों में तेजी
यस बैंक, आयशर मोटर्स, एसबीआई, विप्रो भारती एयरटेल और वेदांता इंडेक्स पर प्रमुख लाभार्थियों में से हैं। जबकि ज़ी एंटरटेनमेंट, ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, कोल इंडिया, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। 

रुपए में 7 पैसे की मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की मजबूती के साथ 71.13 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 71.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 416.46 पॉइंट की गिरावट के साथ 41,528.91 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी में 127.80 पॉइंट की गिरावट देखी गई थी। यह 12,224.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News