Share market: अमेरिका-चीन ट्रेड डील से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार

Share market: अमेरिका-चीन ट्रेड डील से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-16 04:02 GMT
Share market: अमेरिका-चीन ट्रेड डील से शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स पहली बार 42 हजार के पार
हाईलाइट
  • डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मजबूती के साथ 70.80 के स्तर पर खुला
  • निफ्टी 26.00 अंक या 0.21% बढ़कर 12369.30 पर खुला
  • सेंसेक्स 95.19 अंक या 0.23% की बढ़त के साथ 41967.92 पर खुला

डिजिटल डेस्क। देश के शेयर बाजारों में कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को तेजी का रुख है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 167.34 अंक या 0.4% की बढ़त के साथ 42040.07 पर कारोबार कर रहा है। यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है। वहीं निफ्टी 38.20 अंक बढ़कर 12381.50 पर कारोबार कर रहा है। जो रिकॉर्ड हाई है। दरअसल शेयर बाजार में यह तेजी बुधवार को अमेरिका और चीन के बीच हुए पहले चरण के व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के कारण है। इस खबर के बाद से दुनिया भर के शेयर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है। 

दरअसल, अमेरिका और चीन के बीच 2 साल से जारी ट्रेड वॉर दोनों देशों के बीच समझौते के साथ अब खत्‍म हो गई है। पहले चरण के समझौते में बौद्धिक संपदा संरक्षा और प्रवर्तन, जबरन टेक ट्रांसफर को खत्म करना, अमेरिकी कृषि के विस्तार, अमेरिकी वित्तीय सेवाओं से अवरोध हटाना, मुद्रा के साथ छेड़छाड़ (जैसे अवमूल्यन आदि) खत्म करना, अमेरिका-चीन व्यापार संबंधों को पुन:संतुलित करना और समस्याओं का प्रभावी समाधान निकालना शामिल है। इस समझौते पर राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के उपप्रधानमंत्री लियू हे ने हस्ताक्षर किए।

इन शेयरों में गिरावट
भारती एयरटेल, ज़ी एंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, आरआईएल, पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी है। जबकि वेदांत, टाटा स्टील, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स,आईटीसी और टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। लगभग 595 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही, 147 शेयरों में गिरावट और 32 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

रुपए में 1 पैसे की मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की मजबूती के साथ 70.80 के स्तर पर खुला है। वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 70.81 के स्तर पर बंद हुआ था।

गिरावट में बंद हुआ था बाजार
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 79.90 अंकों की गिरावट के साथ 41,872.73 पर और निफ्टी 19.00 अंकों की गिरावट के साथ 12,343.30 पर बंद हुआ था। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,969.86 के ऊपरी स्तर और 41,648.11 के निचले स्तर को छुआ था।

बुधवार को निफ्टी के टॉप-5 लूजर थे

शेयर गिरावट
इंडसइंड बैंक 5.58%
विप्रो 3.50%
एसबीआई 1.22%
इन्फोसिस 1.21%
डॉ. रेड्डी 1.13%

बुधवार को निफ्टी के टॉप-5 गेनर थे

शेयर बढ़त
यस बैंक 3.50%
हीरो मोटोकॉर्प     2.52%
टाटा मोटर्स 1.97%
गेल 1.42%
टाइटन 1.33%

 

Tags:    

Similar News