रिकॉर्ड ऊंचाई से 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 13,000 के नीचे निफ्टी (लीड-2)

रिकॉर्ड ऊंचाई से 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 13,000 के नीचे निफ्टी (लीड-2)

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-25 10:31 GMT
रिकॉर्ड ऊंचाई से 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स, 13,000 के नीचे निफ्टी (लीड-2)
हाईलाइट
  • रिकॉर्ड ऊंचाई से 1000 अंक लुढ़का सेंसेक्स
  • 13
  • 000 के नीचे निफ्टी (लीड-2)

मुंबई, 25 नवंबर (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली के भारी दबाव में बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई 44,825 से 1,000 अंक से ज्यादा टूटकर 43,807 के करीब आ गया और निफ्टी भी 13,145.85 की रिकॉर्ड उंचाई से लुढ़ककर 12,854 पर आ गया।

सेंसेक्स दोपहर 3.05 बजे पिछले सत्र से 702.82 अंकों यानी 1.58 फीसदी की गिरावट के साथ 43,820.20 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 182.35 अंकों यानी 1.40 फीसदी की गिरावट के साथ 12,872.80 पर बना हुआ था।

आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ 44,825 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 13,146 के करीब तक चढ़ा।

जानकार बताते हैं कि विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत जोरदार तरीके से हुई और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने ऐतिहासिक शिखर को चूमा, लेकिन आईटी, फार्मास्युटिकल्स, बैंकिंग और वित्तीय सेक्टरों के शेयरों में भारी बिकवाली के चलते बाजार में कोहराम मच गया।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 226.71 अंकों की तेजी के साथ 44,749.73 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 302.35 अंक चढ़कर 44,825.37 तक चला गया, जोकि सेंसेक्स का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि बाद में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स फिसलकर 43,807.56 पर आ गया।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 74.85 अंकों की तेजी के साथ 13,130 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,145.85 तक उछला, जोकि निफ्टी का अब तक का सबसे उंचा स्तर है। हालांकि बाद में निफ्टी लुढ़ककर 12,854 पर आ गया।

पीएमजे/एएनएम

Tags:    

Similar News