बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 252 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 252 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 69.90 अंक ऊपर 17674.90 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 252.88 अंक ऊपर 59338.31 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (25 अगस्त 2022, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 252.88 अंक यानि कि 0.43% ऊपर 59338.31 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 69.90 अंक यानि कि 0.40% ऊपर 17674.90 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1551 शेयरों में तेजी देखी गई, 380 शेयरों में गिरावट आई जबकि 93 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर भारती एयरटेल, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी और यूपीएल प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए अपोलो अस्पताल, सिप्ला, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (24 अगस्त 2022, बुधवार) बाजार सपाट स्तर पर खुला था। सेंसेक्स में 25.31 अंकों की गिरावट देखी गई थी। जबकि निफ्टी में महज 4 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी।
वहीं शाम को बंद होते समय बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 54.13 अंकों यानि कि 0.10% की मामूली बढ़त के साथ 59,085.43 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 27.45 यानि कि 0.16% की बढ़त के साथ 17,604.95 के स्तर पर बंद हुआ था।