405 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

ओपनिंग बेल 405 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-21 04:31 GMT
405 अंकों की बढ़त के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी
हाईलाइट
  • निफ्टी 117.30 अंक ऊपर 15467.50 के स्तर पर खुला
  • सेंसेक्स 405.99 अंक की उछाल के साथ 52003.83 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (21 जून, मंगलवार) भी बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 405.99 अंक यानी कि 0.79% की उछाल के साथ 52003.83 के स्तर पर खुला। 

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 117.30 अंक यानी कि 0.76% ऊपर 15467.50 के स्तर पर खुला।  

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1240 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 444 शेयरों में गिरावट आई और 86 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (20 जून, सोमवार) बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 140 अंक की तेजी के साथ 53,500 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 25 अंक की तेजी के साथ 15,318 के स्तर पर खुला था। 

जबकि शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 237.42 अंक यानी कि 0.46% की बढ़त के साथ 51,597.84 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 56.65 अंक यानी कि 0.37% बढ़त के साथ 15,350.15 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Tags:    

Similar News