बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 260 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 78.50 अंक ऊपर 17621.30 के स्तर पर खुला
- सेंसेक्स 260.36 अंक ऊपर 59026.95 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (02 सितंबर 2022, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 260.36 अंक यानि कि 0.44% ऊपर 59026.95 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 78.50 अंक यानि कि 0.45% ऊपर 17621.30 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1631 शेयरों में तेजी देखने को मिली 406 शेयरों में गिरावट आई जबकि 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प और बजाज फाइनेंस प्रमुख लाभ में रहे, जबकि श्री सीमेंट्स, मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया और एचडीएफसी लाइफ में गिरावट आई।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (01 सितंबर 2022, गुरुवार) बाजार में गिरावट के साथ खुला। सुबह के सत्र में जहां सेंसेक्स 707.39 नीचे 58829.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 200.80 अंक गिरावट के साथ 17558.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 770.48 अंक यानि कि 1.29% नीचे 58766.59 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 216.50 अंक यानि कि 1.22% गिरावट के साथ 17542.80 पर बंद हुआ था।