गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 707 अंक टूटा, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 707 अंक टूटा, निफ्टी भी हुआ धड़ाम
- निफ्टी 200.80 अंक गिरावट के साथ 17558.50 पर खुला
- सेंसेक्स 707.39 अंक नीचे 58829.68 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार सितंबर माह के पहले और कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (01 सितंबर 2022, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 707.39 अंक यानि कि 1.19% नीचे 58829.68 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 200.80 अंक यानि कि 1.13% गिरावट के साथ 17558.50 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1101 शेयरों में तेजी देखने को मिली 1052 शेयरों में गिरावट आई जबकि 186 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर इंफोसिस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी प्रमुख गिरावट में थे, जबकि लाभ पाने वाले भारती एयरटेल, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट थे।
आपको बता दें कि, बीते सत्र (30 अगस्त 2022, मंगलवार) में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। सुबह के सत्र में जहां सेंसेक्स 411.68 अंक बढ़कर 58384.30 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 134.90 अंक ऊपर 17447.80 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार बंद होते समय सेंसेक्स 1,564.45 अंक यानि कि 2.70% बढ़कर 59,537.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 446.40अंकों यानि कि 2.58% के काफी बड़े दैनिक समयाविधि लाभ के साथ 17759.30 पर बंद हुआ था।