बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
ओपनिंग बेल बाजार में आई गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक लुढ़का, निफ्टी भी फिसला
- निफ्टी 119.80 अंक की गिरावट के साथ 15519 पर खुला
- सेंसेक्स 377.58 अंक की गिरावट के साथ 52154.49 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (22 जून, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 377.58 अंक यानी कि 0.72% की गिरावट के साथ 52154.49 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 119.80 अंक यानी कि 0.77% की गिरावट के साथ 15519 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबारी के दौरान करीब 711 शेयर में बढ़त देखी गई, वहीं 1075 शेयरों में गिरावट आई जबकि 78 शेयरों में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर प्रमुख नुकसान में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और कोल इंडिया शामिल थे, जबकि लाभ पाने वालों में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, एशियन पेंट्स, एचयूएल, बजाज ऑटो और एचडीएफसी शामिल हैं।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (21 जून, मंगलवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 405.99 अंक की उछाल के साथ 52003.83 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 117.30 अंक ऊपर 15467.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स जहां 934.23 अंक की तेजी के साथ 52,532.07 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 288.65 अंक की बढ़त के साथ 15,638.80 के स्तर पर बंद हुआ था।