सपाट स्तर पर खुला बाजार, हरे निशान पर खुलकर सेंसेक्स- निफ्टी दोनों फिसले
ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, हरे निशान पर खुलकर सेंसेक्स- निफ्टी दोनों फिसले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (27 जुलाई 2022, बुधवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर खुलने के बाद लाल निशान पर आ गए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.79 अंक यानी कि 0.01% गिरकर 55261.70 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.90 अंक यानी कि 0.05% की गिरावट के साथ 16475.90 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 948 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं , 698 शेयरों में गिरावट आई है जबकि 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, ओएनजीसी और टेक महिंद्रा प्रमुख लाभ में थे, जबकि हारे हुए यूपीएल, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और एचयूएल थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (26 जुलाई 2022, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान 88.19 अंक गिरकर 55678.03 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 34 अंक की गिरावट के साथ 16597 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय भी बाजार में गिरावट जारी रही थी। जब सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 प्रतिशत गिरकर 55268.49 पर बंद हुआ था। निफ्टी 147 अंक गिरकर 16483.85 पर बंद हुआ था।