गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 361, निफ्टी 114 अंक लुढ़का
ओपनिंग बेल गिरावट के साथ हुई बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 361, निफ्टी 114 अंक लुढ़का
- निफ्टी 114.70 अंक की गिरावट के साथ 17376 पर खुला
- सेंसेक्स 361.86 अंक गिरावट के साथ 58412.01 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (23 अगस्त 2022, मंगलवार) भी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 361.86 अंक यानी कि 0.62% गिरावट के साथ 58412.01 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 114.70 अंक यानी कि0.66% की गिरावट के साथ 17376 के स्तर पर खुला।
शुरुवाती कारोबार के दौरान करीब 727 शेयरों में तेजी आई, 1176 शेयरों में गिरावट आई और 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर प्रमुख नुकसान में विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा मोटर्स शामिल थे, जबकि लाभ में एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्प और एमएंडएम थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (22 अगस्त 2022, सोमवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। सेंसेक्स 352.75 अंक यानी कि 0.59% ऊपर 59293.40 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 114.30 अंक यानी कि 0.64% की मामूली बढ़त के साथ 17644.20 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम के समय भी बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 872 अंक टूटकर 58,774 अंकों पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी में भी 268 अंकों की गिरावट दिखी थी।।