बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी 15800 पर
ओपनिंग बेल बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी 15800 पर
- निफ्टी 142.40 अंक की बढ़त के साथ 15834.60 पर खुला
- सेंसेक्स 506.41 अंक की बढ़त के साथ 53047.80 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (16 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 506.41 अंक यानी कि 0.96% की बढ़त के साथ 53047.80 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 142.40 अंक यानी कि 0.91% की बढ़त के साथ 15834.60 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1437 शेयरों में तेजी देखने को मिली। वहीं 250 शेयरों में गिरावट आई जबकि 56 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ओपनिंग के दौरान निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआ ई बैंक और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभार्थियों में से थे, जबकि ओएनजीसी, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लाल निशान पर रहे।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 जून, बुधवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 67.57 अंक ऊपर 52761.14 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 24.30 अंक तेजी के साथ 15756.40 पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 152.18 अंक की गिरावट के साथ 52,541.39 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 39.95 अंक की गिरावट के साथ 15,692.15 के स्तर पर बंद हुआ था।