सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 46 अंक उछला, निफ्टी 17,400 के पार

ओपनिंग बेल सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 46 अंक उछला, निफ्टी 17,400 के पार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-08 04:23 GMT
सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स 46 अंक उछला, निफ्टी 17,400 के पार
हाईलाइट
  • निफ्टी 14.90 अंक की बढ़त के साथ 17423.7 पर खुला
  • सेंसेक्स 46.94 अंक बढ़कर 58434.87 के स्तर पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (08 अगस्त 2022, सोमवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 46.94 अंक यानी कि 0.08% बढ़कर 58434.87 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.90 अंक यानी कि 0.09% की बढ़त के साथ 17412.40 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1366 शेयरों में तेजी देखी गई, 737 शेयरों में गिरावट आई जबकि 108 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आपको बता दें कि, बीते सत्र (05 अगस्त 2022, शुक्रवार) में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। जब सेंसेक्स 122.24 अंक बढ़कर 58421 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 42 अंक की बढ़त के साथ 17423.7 के स्तर पर खुला था।।

जबकि बंद होते समय बाजार सपाट स्तर पर था। सेंसेक्स 89.13 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 15.50 अंक यानी कि 0.09% की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News