चंडीगढ़ रोड शो में यूपी में निवेश करने को लेकर उत्साहित दिखे निवेशक

इन्वेस्टर समिट चंडीगढ़ रोड शो में यूपी में निवेश करने को लेकर उत्साहित दिखे निवेशक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-27 13:02 GMT
चंडीगढ़ रोड शो में यूपी में निवेश करने को लेकर उत्साहित दिखे निवेशक
हाईलाइट
  • चंडीगढ़ रोड शो में यूपी में निवेश करने को लेकर उत्साहित दिखे निवेशक

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। उत्तर प्रदेश में अगले माह होने वाले इन्वेस्टर समिट में निवेश करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में शामिल हुए निवेशकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प को सिद्धि तक ले जाने की बात कही। एशियन सीमेंट्स लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक हरीश अग्रवाल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था अच्छी हुई है। अपराध में कमी आई है।

कुशल श्रमिकों की भरमार है। इससे उद्योग लगाने का एक अच्छा माहौल बना है। ये सब योगी जी कर्तव्यनिष्ठा की वजह से हो पाया है। आज हमने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए एमओयू किया है। हम यूपी में 10 से 15 एकड़ में प्लांट लगाएंगे। हम सीएम योगी के संकल्प को सिद्धि तक ले जाएंगे।

बायोजेंटा लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक दीप नारायण शर्मा ने कहा कि पिछले साढ़े पांच-छ वर्षों में उत्तर प्रदेश में अच्छी पुलिसिंग से अपराध में कमी आई है। सिंगल विंडो सिस्टम और फास्ट ट्रैक अप्रूवल से यूपी में उद्यम लगाना आसान हो गया है। कॉम्पैक टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक रमन सिंगला ने कहा कि पिछले पांच-छ सालों में उत्तर प्रदेश में काफी कार्य हुआ है। हवाई, सड़क और जल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। इन्फ्रास्ट्रक्च र के विकास विकास से उद्यम का माहौल बना है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News