कई टन फाइलें व 120 हार्ड डिस्क जब्त, 15 सौ करोड़ की गड़बड़ी मिली

छह दिन चली जांच कई टन फाइलें व 120 हार्ड डिस्क जब्त, 15 सौ करोड़ की गड़बड़ी मिली

Bhaskar Hindi
Update: 2023-02-27 04:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
हाईलाइट
  • छह दिन चली जांच
  • कई टन फाइलें व 120 हार्ड डिस्क जब्त
  • 15 सौ करोड़ की गड़बड़ी मिली

डिजिटल डेस्क, नोएडा। नोएडा के यूफ्लेक्स कंपनी में चल रही जांच 144 घंटे (6 दिन) बाद थम चुकी है। इस जांच में कई टन दस्तावेज, 120 कंप्यूटर हार्ड डिस्क और 50 डायरिया बरामद हुई हैं। जिन्हें कब्जे में लिया गया है। इन दस्तावेज में बोगस लेन-देन से जुड़े सबूत जुटाए गए हैं। आयकर विभाग की टीम में मंगलवार सुबह देश के 8 राज्यों में 80 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी।

6 दिनों से चल रही जांच के दौरान आयकर विभाग ने करीब 15 सौ करोड़ रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है। जबकि 1000 करोड रुपए के बोगस ट्रांजैक्शन से जुड़े दस्तावेज जांच के घेरे में है। आयकर विभाग की जांच के दौरान 60 से अधिक शेल कंपनियों की जानकारी मिली है। इनके जरिए ही 1000 करोड़ रुपए से अधिक की रकम को इधर से उधर किया गया है। जांच के दौरान 8 ऐसे निम्न तबके के परिवार मिले हैं, जिनके नाम पर शेल कंपनी खोलकर करोड़ों रुपए इधर से उधर किए गए हैं।

आयकर विभाग की टीम ने कंपनी और उसके अधिकारियों से जुड़े अलग-अलग शहरों के 28 लॉकरों को सील कर दिया है। हालांकि अभी इन्हें खोला नहीं गया है। विभाग की टीम इस पूरी कार्रवाई के दौरान 3 करोड़ से अधिक की नगद राशि जब्त की है। आयकर विभाग की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए 900 से अधिक कर्मचारी अधिकारियों की टीम को लगाया गया था। फिलहाल अधिकारियों ने रविवार देर रात सभी परिसर में जांच कर टीम वापस आने की बात कही है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News