मार्केट : शेयर बाजार में तेजी, 147 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

मार्केट : शेयर बाजार में तेजी, 147 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-10 13:17 GMT
मार्केट : शेयर बाजार में तेजी, 147 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स
हाईलाइट
  • निफ्टी 40.90 अंकों की तेजी के साथ 12
  • 256.80 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 147.37 अंकों की तेजी के साथ 41
  • 599.72 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.37 अंकों की तेजी के साथ 41,599.72 पर और निफ्टी 40.90 अंकों की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 115.85 अंकों की तेजी के साथ 41,568.20 पर खुला और 147.37 अंकों या 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 41,599.72 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,775.11 के ऊपरी और 41,447.80 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। इंफोसिस (1.47 फीसदी), मारुति (1.37 फीसदी), अल्ट्राटेक सीमेंट (1.35 फीसदी), कोटक बैंक (1.16 फीसदी) व एशियन पेंट (1.02 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - आईसीआईसीआई बैंक (1.11 फीसदी), इंडसइंड बैंक (1.11 फीसदी), टाइटन (0.75 फीसदी), भारती एयरटेल (0.58 फीसदी) व एक्सिस बैंक (0.44 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 61.13 अंकों की तेजी के साथ 15,158.92 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.52 अंकों की तेजी के साथ 14,147.64 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.10 अंकों की तेजी के साथ 12,271.00 पर खुला और 40.90 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 12,256.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 12,311.20 के ऊपरी और 12,213.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (1.86 फीसदी), धातु (1.20 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.83 फीसदी), ऑटो (0.81 फीसदी) व आधारभूत सामग्री (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- दूरसंचार (0.61 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.16 फीसदी) रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1442 शेयरों में तेजी और 1128 में गिरावट रही, जबकि 159 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Tags:    

Similar News