जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, यहां जानें लेटेस्ट रेट
फ्यूल प्राइज जारी हो गए पेट्रोल- डीजल के नए दाम, यहां जानें लेटेस्ट रेट
- डीजल के रेट में भी कोई बदलाव नहीं
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने आज (28 नवंबर, रविवार) भी वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। यह लगातार 24 वां दिन है, जब पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) की कीमतें स्थिर हैं। बता दें कि इन दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखी जा रही है। जिसकी बढ़ोतरी का हवाला देकर इन सरकारी तेल कंपनियों ने वाहन ईंधन के रेट जबरदस्त तरीके से बढ़ाए थे।
ऐसे में लोगों का मानना है कि सही मायने में सरकारी तेल कंपनियों को वाहन ईंधन के दाम में कटौती की जाना चाहिए। लेकिन कंपनियां राहत के नाम में सिर्फ भाव में स्थिरता दे रही हैं। आइए जानते हैं आज के दाम...
सहकारी समितियों को नाम में बैंक शब्द के प्रयोग के प्रति चेताया
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
2022 में एक तिहाई कंपनियां कहीं भी काम में फेल हो जाएंगी
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।