कच्चे तेल के भाव बढ़े, लेकिन चुनाव के साये में देशवासी चिंता मुक्त

पेट्रोल-डीजल कीमत कच्चे तेल के भाव बढ़े, लेकिन चुनाव के साये में देशवासी चिंता मुक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-16 03:22 GMT
कच्चे तेल के भाव बढ़े, लेकिन चुनाव के साये में देशवासी चिंता मुक्त
हाईलाइट
  • कच्चे तेल में आया उबाल
  • डीजल के दाम भी स्थिर
  • पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों का सीधा असर देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर देखने को मिलता है। भारतीय तेल विपणन कंपनियां (IOC, HPCL and BPCL) कच्चे तेल पर निर्भर रहने का हवाला देकर ही वाहन ईंधन के जबरदस्त तरीके से रेट बढ़ाती हैं। फिलहाल, देशवासियों को चिंता करने की जरुरत नहीं है। दरअसल, इन दिनों देश के 5 राज्यों में चुनाव हैं। ऐसे समय में ये ​कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार नहीं बल्कि सरकार पर निर्भर होती हैं! ऐसा बीते 3 माह से अधिक की रेट लिस्ट से समझा जा सकता है। 

बता दें कि, साल 2021 में कच्चे तेल में मामूली तेजी पर भी देश में पेट्रोल और डीजल के रोजाना जबरदस्त तरीके से दाम बढ़ाए गए थे। लेकिन वर्तमान (16 जनवरी 2022, बुधवार) में लगातार 3 माह से दाम स्थिर रखे गए हैं। ऐसा पहले चुनाव में नहीं हुआ है, ऐसे में आमजन का मानना है कि चुनाव खत्म होते ही यह राहत खत्म हो जाएगी और सरकार व सरकारी तेल कंपनियां मिलकर आमजन की कमर तोड़ने का काम करेंगी। फिलहाल जानते हैं आज के रेट...

रूस और यूक्रेन में बढ़ते तनाव के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उबाल 

 

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें...

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

95.41 रुपए/लीटर

86.67 रुपए/लीटर

मुंबई

109.98 रुपए/लीटर

94.14 रुपए/लीटर

कोलकाता

104.67 रुपए/लीटर

89.79 रुपए/लीटर 

चैन्नई

101.40 रुपए/लीटर

91.43 रुपए/लीटर

भोपाल

107.23 रुपए/लीटर

90.87 रुपए/लीटर

इंदौर

107.26 रुपए/लीटर

90.92 रुपए/लीटर

ई-रुपी वाउचर की सीमा एक लाख रुपये करने का आरबीआई का प्रस्ताव  

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News