चुनावी मौसम में बरस रही राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम
वाहन ईंधन कीमत चुनावी मौसम में बरस रही राहत, नहीं बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम
- डीजल के रेट आज भी जस के तस बने हुए हैं
- पेट्रोल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों से इन दिनों आमजन को राहत मिली हुई है। यह चुनावी मौसम का असर है, जब सरकारें जनता की परेशानी को समझने लगी हैं। यही कारण रहा कि दिवाली से पहले केंद्र सहित कई राज्य सरकारों ने वैट में कटौती की। वरना सालभर कई प्रदर्शनों के बाद भी वाहन ईंधन के दाम में कोई हस्तक्षेन ना कर पाने वाले बयान सामने आते रहे। यही नहीं पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने का विरोध भी इन्हीं सरकारों ने किया था।
सरकारों ने साफ कहा था कि इससे आमजन को राहत मिलेगी, लेकिन सरकारों का नुकसान होगा जो वे नहीं उठा सकतीं। लेकिन अब चुनावी मौसम में अपना बड़ा नुकसान होने से बचने के लिए छोट नुकसान उठाकर वैट में इन सरकारों ने कटौती करने का काम किया है। फिलहाल, आज (15 दिसंबर, बुधवार) भी वाहन ईंधन के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
स्मार्टवर्क्स ने नए सीईओ के साथ सास वेंचर्स में 25 मिलियन डॉलर का किया निवेश
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 104.67 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और भोपाल में 107.23 प्रति लीटर उपलब्ध होगा।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 89.79 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 91.43 रुपए और भोपाल में 90.87 रुपए चुकाना होंगे।
रैपिडो का बाइक टैक्सी सेगमेंट कुल कारोबार में करता है 78 प्रतिशत का योगदान
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।