पेट्रोल- डीजल की कीमतें चुनाव के बाद बढ़ेंगी या घटेंगी? जानें लेटेस्ट दाम

वाहन ईंधन कीमत पेट्रोल- डीजल की कीमतें चुनाव के बाद बढ़ेंगी या घटेंगी? जानें लेटेस्ट दाम

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-03 03:26 GMT
पेट्रोल- डीजल की कीमतें चुनाव के बाद बढ़ेंगी या घटेंगी? जानें लेटेस्ट दाम
हाईलाइट
  • डीजल के रेट आज भी स्थिर बने हुए हैं
  • पेट्रोल की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel) के दाम में आज (03 फरवरी, गुरुवार) भी कोई बदलाव नहीं किया है। यह हालात करीब 3 माह से बने हुए हैं, जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) के दाम में कई बार उतार चढ़ाव देखने को मिला है। लेकिन सरकारी तेल कंपनियों ने चुनावी माहौल में ना तो दाम बढ़ाए और ना ही दाम घटाए।

फिलहाल, आमजनों का कहना है कि चुनाव के बाद यह राहत भी खत्म हो जाएगी। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब चुनाव के दौरान वाहन ईंधन के दाम में स्थिरता देखने को मिली हो। इससे पहले भी हमेशा ऐसा ही देखने को मिला है, पिछली बार भी चुनाव के बाद ही जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, जिसने आमजन की कमर तोड़ने का काम किया था।

भारत की अर्थव्यवस्था 2022-23 में 8-8.5 फीसदी की जीडीपी वृद्धि का अनुमान

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की कीमतें...

शहर

पेट्रोल

डीजल

दिल्ली

95.41 रुपए/लीटर

86.67 रुपए/लीटर

मुंबई

109.98 रुपए/लीटर

94.14 रुपए/लीटर

कोलकाता

104.67 रुपए/लीटर

89.79 रुपए/लीटर 

चैन्नई

101.40 रुपए/लीटर

91.43 रुपए/लीटर

भोपाल

107.23 रुपए/लीटर

90.87 रुपए/लीटर

इंदौर

107.26 रुपए/लीटर

90.92 रुपए/लीटर

वित्त वर्ष 2022 में भारत की बिजली की मांग 8-10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Tags:    

Similar News