2020 राष्ट्रीय उपभोग संवर्धन माह की गतिविधि पेइचिंग में शुरू
2020 राष्ट्रीय उपभोग संवर्धन माह की गतिविधि पेइचिंग में शुरू
- 2020 राष्ट्रीय उपभोग संवर्धन माह की गतिविधि पेइचिंग में शुरू
बीजिंग, 9 सितम्बर (आईएएनएस)। चीनी वाणिज्य मंत्रालय और सीएमजी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 2020 राष्ट्रीय उपभोग संवर्धन माह यानी पेइचिंग फेशनबल उपभोग माह, 8 सितंबर की रात को पेइचिंग के छ्येनमन वॉकिंग स्ट्रीट में शुरू हुआ।
इस गतिविधि की थीम है 100 शहरों और लाखों उद्यमों द्वारा उपभोग का संवर्धन करना। 9 सितंबर से 8 अक्तूबर के बीच चीन के 1 लाख से अधिक उद्यम और 20 लाख से ज्यादा ऑनलाइन और ऑफलाइन दुकानें इस गतिविधि में हिस्सा लेंगी। मौके पर चीन के विभिन्न शहरों में विविधतापूर्ण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
उदाहरण के लिए शनजन में वैज्ञानिक व तकनीक और फेशनबल उपभोग दो थीम के प्रदर्शन क्षेत्रों का तैनात किया जाएगा, जहां रोज हजारों रोबोट प्रदर्शन, फैशन शो, सांस्कृतिक गतिविधियां आदि आयोजित होंगी। थ्येनचिन शहर के प्रदर्शन क्षेत्रों में उपभोक्ता सामान खरीदकर सीधे कूरियर के जरिए घर वापस भेज सकते हैं।
(साभार-चाइना मीडिया ग्रपु, पेइचिंग)