वाहन ईंधन कीमत: क्या आपके शहर में भी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत? जानें आज के लेटेस्ट रेट

  • कच्चा तेल 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया
  • पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
  • डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-13 04:28 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने करीब एक साल से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन कई राज्यों के टैक्स में बदलाव के चलते वाहन ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, इन्हीं में से एक पंजाब भी है, जहां पिछले दिनों टैक्स में इजाफा होने दाम 1 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ गए। हालांकि, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि, तेल विपणन कंपनियां जल्द ही आमजन को राहत देंगी।

फिलहाल, बात करें आज (13 जून 2023, मंगलवार) की तो किसी भी प्रकार का बदलाव पेट्रोल और डीजल दोनों के ही रेट में देखने को नहीं मिला है। आखिरी बार 22 मई 2022 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...

कच्चे तेल की कीमतें

बात करें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की तो इसमें लगातार उतार- चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। फिलहाल, कच्चे तेल में गिरावट दर्ज की गई है, जो कि 73 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है। डब्लूटीआई क्रूड 67.18 डॉलर डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है जबकि, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का भाव 72.09 डॉलर प्रति बैरल है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं बात करें डीजल की तो दिल्ली में कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए प्रति लीटर है, तो एक लीटर डीजल 94.27 रुपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल के लिए 106.03 रुपए चुकाना होंगे जबकि यहां डीजल 92.76 प्रति लीटर है। चैन्नई में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 102.63 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 94.24 रुपए प्रति लीटर है।

Tags:    

Similar News