First Look: एक सक्सेसफुल कोच की कहानी है 'मैदान', सैय्यद अब्दुल के लुक में अच्छे लग रहे अजय

First Look: एक सक्सेसफुल कोच की कहानी है 'मैदान', सैय्यद अब्दुल के लुक में अच्छे लग रहे अजय

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-30 05:39 GMT
First Look: एक सक्सेसफुल कोच की कहानी है 'मैदान', सैय्यद अब्दुल के लुक में अच्छे लग रहे अजय

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सुपरस्टार अजय देवगन "तानाजी" के बाद जल्द ही फिल्म "मैदान" में नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है। फिल्म में अजय भारतीय फुटबॉल के महान कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म के पोस्टर को अजय ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

एक पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा कि "बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है।" इस पोस्टर में अजय सिंपल शर्ट-पेंट पहने और हाथ में आफिस बैग और छाता लिए हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फुटबॉल को किक मारते हुए वे बहुत ही खुश दिख रहे हैं। 


वहीं दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए अजय ने लिखा कि "ये कहानी है इंडियन फुटबॉल के गोल्डन फेज की और उसके सबसे बड़े और सक्सेसफुल कोच की"। इस पोस्टर में अजय की दो इमेज को दिखाया गया है। उपर की तरफ अजय हैं और नीचे की तरफ वह अपनी फुटबॉल टीम को भारी बारिश में गाइड करते हुए मैदान में नजर आ रहे हैं। टीम के सभी लोग बारिश में भीगे हुए और मिट्ठी से लथपथ हैं। 

अमित शर्मा कर रहे डायरेक्ट
फिल्म के पोस्टर में अजय को सैय्यद के लुक में देखा जा सकता है। छोटे बाल और मूंछो के साथ वे काफी अच्छे लग रहे हैं। अजय के फैंस उनके इस लुक को पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मैदान में दुनिया भर के लगभग 11 देशों के फुटबॉल खिलाड़ियों को लिया जाएगा। फिल्म का डायरेक्शन अमित शर्मा कर रहे हैं। इसके पहले अमित बधाई हो बना चुके हैं। य​ह फिल्म 27 नवम्बर 2020 को रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News