कॉन्सर्ट टिकट घोटाला: फैंस के साथ हो रहे टिकट घोटाले की दिलजीत दोसांझ ने नहीं ली जिम्मेदारी तो भड़के लोग, पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
- फैंस के साथ हो रहे टिकट घोटाले की दिलजीत दोसांझ ने नहीं ली जिम्मेदारी
- भड़के लोग सोशल मीडिया पर कर रहे ट्रोल
- पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी सिंगर और बेहतरीन एक्टर दिलजीत दोसांझ के लाखों करोड़ों फैंस हैं। दिलजीत ने अपने टैलेंट के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। दिलजीत के फैंन्स भारत ही नहीं विदेशों में भी हैं, यही वजह है कि उनके विदेशों में हो रहे म्यूजिक टूर का जलवा फैंन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। दिलजीत दोसांझ अपने ‘दिल-लुमिनाती टूर 2024’ के बाद इस समय भारत में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। हाल ही में दिल्ली में अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद अब वह जयपुर पहुंच चुके हैं। रविवार को उन्होंने ‘पिंक सिटी’ में परफॉर्म किया। इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में फैंस के साथ हो रहे टिकट घोटाले पर रिएक्शन दिया है। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।
दिलजीत ने कही ये बात
दिलजीत दोसांझ ने अपने फैंस से टिकटों को घोटाले के बारे में बात की, जो उनके कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करते समय धोखाधड़ी का शिकार हुए थे। रविवार 3 नवंबर को जयपुर में अपने दिल-लुमिनाती टूर कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने इस मुद्दे पर बात की। सिंगर ने कहा कि वह और उनकी टीम इस घोटाले के लिए जिम्मेदार नहीं है और उन्होंने अपने फैंस से ऑनलाइन टिकट बुक करते समय अलर्ट रहने को कहा है।
पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
बता दें कि जयपुर कॉन्सर्ट से पहले राजस्थान पुलिस ने नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में चेतावनी जारी की थी। सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया था, " अलर्ट!! नकली टिकटों से सावधान रहें! दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में प्रवेश के लिए केवल वैध टिकट ही मान्य होंगे। केवल जोमैटो लाइव और स्कोप एंटरटेनमेंट के बेचे गए टिकट ही वैध हैं, बाकी सभी अमान्य हैं।"
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
एक तरफ तो सोशल मीडिया पर लोगों ने दिलजीत के इस रिएक्शन की खूब तारीफ की है। वही, दूसरी ओर कुछ लोगों ने सिंगर को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सही है आप क्यों जिम्मेदारी लेंगे, पैसे तो आम लोगों के डूबते हैं।' दूसरे यूजर ने कहा, 'इनके कॉन्सर्ट में इतने घोटाले हो रहे हैं और यह जिम्मेदारी भी नहीं ले रहे हैं।' बीते दिनों सिंगर न दिल्ली में परफॉर्म किया था जहां पर भारी भीड़ जुटी, थी वहीं कुछ लोग दिल्ली में कार्यक्रम टिकट की धोखाधड़ी के कारण निराश होना पड़ा था टिकट नकली होने के कारण उन्हें कॉन्सर्ट अटेंड नहीं करने दिया था।