Remembering Jagjit Singh: तुमको देखा तो ये ख़याल आया... ज़िंदगी धूप तुम घना साया

Remembering Jagjit Singh: तुमको देखा तो ये ख़याल आया... ज़िंदगी धूप तुम घना साया

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-08 03:06 GMT
Remembering Jagjit Singh: तुमको देखा तो ये ख़याल आया... ज़िंदगी धूप तुम घना साया

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आम लोगों को गजल से अवगत कराने वाले जगजीत सिंह का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 8 फरवरी 1941 को राजस्थान के गंगानगर में हुआ था। हमेशा शांत और अपनी ग़जलों की दुनिया में खोए रहने वाले जगजीत बचपन में बहुत शरारती हुआ करते थे। एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा भी आया जब वे ग़जलों की दुनिया को अलविदा कहना चाहते थे, लेकिन फैंस के चलते ऐसा न कर सकें। उनकी आवाज का जादू सरहद से लेकर हवाओं में तक बिखरा रहता था। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर जानते हैं उनके बारे में खास बातें। 

यह भी पढ़े: गूंजती रहेगी "जग जीत" ने वाली आवाज, कुछ ऐसे थे गजल सम्राट
 

Tags:    

Similar News