Gandhi Jayanti 2020: बॉलीवुड हस्तियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि
Gandhi Jayanti 2020: बॉलीवुड हस्तियों ने महात्मा गांधी की जयंती पर बापू को इस अंदाज में दी श्रद्धांजलि
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश भर में आज (02 अक्टूबर, शुक्रवार) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है। आज ही के दिन मोहनदास करमचंद गांधी यानी बापू का जन्म हुआ था। गांधी जी एक महान नेता के साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन निडर होकर लोगों के अधिकारों और सम्मान के लिए संघर्ष किया। लोग उन्हें बापू कहकर पुकारते थे और उनके विचार आज भी लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
इस दिन का जश्न पूरा देश तो मना ही रहा है, बॉलीवुड कलाकारों ने भी गांधी जी को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है। आइए जानते हैं इनके बारे में...
CBI दर्ज कर सकती है धारा 302 के तहत हत्या का केस
रितेश देशमुख ने बापू को याद करते हुए लिखा, आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों ज़रूरत की सबसे ज़्यादा है। जो बदलाव हम अपने देश में चाहते है, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा।
आज हमें महात्मा गांधी जी के विचारों ज़रूरत की सबसे ज़्यादा है। जो बदलाव हम अपने देश में चाहते है, वो ही बदलाव हमें सबसे पहले अपने अंदर लाना होगा। #GandhiJayanti #JaiHind https://t.co/KBpC87TP9y
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 2, 2020
वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बापू को श्रद्धांजली देते हुए लिखा, हिंसा के खिलाफ अहिंसा के उनके विचार हमें हमारी लड़ाई लड़ने में ताकत देता है। चलो एक साथ नफरत और नकारात्मकता को फैलने से रोकें।
His ideals of shutting down violence with Ahimsa gives us the strength in fighting our own battles. Together let’s avoid the spread of hate and negativity. #GandhiJayanti
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) October 2, 2020
कमल हसन ने बेटी अक्षरा हसन द्वारा गाए एक गीत का जिक्र करते हुए लिखा- "मिस्टर महात्मा गांधी को जन्मदिन की बधाई @Iaksharahaasan ने बचपन में मेरे लिए एक गीत गाया था उसे शेयर कर रहा हूं। हर भारतीय को पुकार रहा हूं उस इंसान को याद करने के लिए जिनकी जिंदगी हमारे लिए एक संदेश है! चलो भारत को एक ऐसी जगह बनाएं जहां हर कोई बराबर हो- सारे जहां से अच्छा, गांधी का भारत अभी भी हमारा हो सकता है!
Happy Bday to Mr. MK Gandhi. Sharing what @Iaksharahaasan had sung for me when she was a child. Calling all Indians to remember the great man whose life was his message to us! Let’s make India a place where Equality prevails-sare jahan se achcha, Gandhi’s India can still be ours!
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) October 2, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने लिखा, कमजोर कभी माफ नहीं कर सकता, यह एक ताकतवर इंसान की विशेषता है- महात्मा गांधी
"The weak can never forgive. Forgiveness is an attribute of the strong."
— Kajol (@itsKajolD) October 2, 2020
- Mahatma Gandhi#GandhiJayanti
शबाना आजमी ने ट्वीट किया, महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर उन्हें याद करती हूं। उम्मीद का धागा अब भी है कि उनका मार्गदर्शन हमें इस अंधकार से रोशनी की तरफ ले जाएगा।
Remembering #Mahatma Gandhi on his birth anniversary.Clinging by the slender thread of Hope that his guidance will lead us out of this quagmire of darkness into the light. pic.twitter.com/uCFaUIKTS0
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) October 2, 2020
उर्मिला मातोंडकर ने लिखा, वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर परायी जाणे रे।
“वैष्णव जन तो तेने कहिये जे
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 2, 2020
पीर परायी जाणे रे”
Wishing all happy #GandhiJayanti #peace #love #humanity #nonviolence pic.twitter.com/dQoyAURN2l
दिशा पटानी ने बापू को याद करते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें लिखा है हैप्पी गांधी जयंती।
— Disha Patani (@DishPatani) October 2, 2020
वहीं पायल घोष ने महात्मा गांधी जयंती पर उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट किया है।
Remembering #MahatmaGandhi Ji on his birth anniversary..!! #GandhiJayanti pic.twitter.com/AvqHXGQwQM
— Payal Ghosh (@iampayalghosh) October 2, 2020