B'day: सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था बॉलीवुड का जग्गू दादा, 250 से ज्यादा फिल्मोंं में किया काम

B'day: सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था बॉलीवुड का जग्गू दादा, 250 से ज्यादा फिल्मोंं में किया काम

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-01 02:28 GMT
B'day: सुपरस्टार बनने के बाद भी चॉल में रहता था बॉलीवुड का जग्गू दादा, 250 से ज्यादा फिल्मोंं में किया काम

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जैकी श्रॉफ आज 63 साल के हो गए हैं। आज भले ही इन्हें टाइगर श्रॉफ के पिता के रूप में जाना जाता है लेकिन आपको बता दें कि 80 के दशक में जैकी श्रॉफ ने बॉलीवुड को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था। उस दौर में इनकी पहचान एक्शन और रोमांटिक हीरो के तौर पर बनी थी। जैकी ने अभी तक लगभग 250 फिल्मों में काम किया है। उनके असल जीवन की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं हैं। जैकी एक गरीब और नॉन फिल्मी परिवार से है। इसके बावजूद भी उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी एक पहचान बनाई।

यह भी पढ़े: हां बस एक थप्पड़... पर नहीं मार सकता, एक महिला के आत्मसम्मान की कहानी

जैकी ने 1982 में देव आनंद की फिल्म "स्वामी दादा" से फिल्मों में कदम रखा था, लेकिन बड़ा ब्रेक उन्हें "हीरो" से मिला और वे इसी फिल्म को अपनी डेब्यू फिल्म मानते हैं। यही वह फिल्म थी, जिसने जैकी को रातों रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के​​ हिट होने के बाद भी उन्होंने चॉल में रहना नहीं छोड़ा, वे सालों तक यही रहते रहे। उनकी कुछ फिल्मों को उसी चॉल में शूट किया गया था।

Tags:    

Similar News