विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई: विनेश फोगाट पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का निराशाजनक बयान, अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा-अब कुछ नहीं हो सकता
सीएम योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा-विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं। निराश मत होइए... पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है। आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान में वापसी करेंगी। पूरा देश आपके साथ खड़ा है।
विनेश फोगाट जी, आप सभी भारत वासियों के लिए गौरव हैं, विजेता हैं, चैंपियन हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 7, 2024
निराश मत होइए...
पेरिस ओलंपिक-2024 में आपके उत्कृष्ट प्रदर्शन ने वैश्विक पटल पर मां भारती को स्वर्णिम आभा से दीप्त किया है।
आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि आप शीघ्र ही पहले से अधिक मजबूत होकर मैदान…
अमित शाह ने बढ़ाया हौसला
अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "ओलंपिक में विनेश फोगाट को लगे झटके ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों को जरूर तोड़ दिया है। उनका खेल करियर शानदार है, जो विश्व चैंपियन को हराने के गौरव से चमक रहा है। उनके साथ हुआ ये दुर्भाग्य उनके शानदार करियर में एक अपवाद की तरह है। मुझे यकीन है कि वह इस झटके से हमेशा की तरह विजेता बनकर वापसी करेंगी। हमारी शुभकामनाएं और समर्थन हमेशा उनके साथ है।"
Vinesh Phogat's setback in the Olympics has certainly broken the hopes of millions of Indians. She has a brilliant sporting career, shining with the glory of defeating the world champion. This misfortune is merely an exception in her trailblazing career, from which I am sure she…
— Amit Shah (@AmitShah) August 7, 2024
विनेश की जगह इस खिलाड़ी को मिला फाइनल का टिकट
विनेश फोगाट ने महिला कुश्ती के 50 किग्रा वर्ग में सुसाकी को हराकर बड़ा उलटफेर करने के बाद यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में विनेश फोगाट के सामने क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन 5-0 को हराया था। आईओसी से पुष्टि हुई है कि विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युसनेइलिस गुजमैन आएगी जिसे उसने कल रात हराया था और सारा ऐन हिल्डेब्रांट से होगा। यह गोल्ड मेडल मुकाबला बुधवार (7 अगस्त) को होगा।
लोकसभा में विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन पर बवाल
विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य ठहराए जाने का मुद्दा उठाया।
#WATCH | Delhi: Opposition MPs raise the issue of disqualification of Indian wrestler Vinesh Phogat from #ParisOlympics2024, in Lok Sabha
— ANI (@ANI) August 7, 2024
Union Minister Arjun Ram Meghwal says, 'Union Sports Minister will give a statement on this matter at 3 pm today." pic.twitter.com/kFqle3uSQc
विनेश के सपोर्ट में फरहान अख्तर
फिल्म मेकर-एक्टर फरहान अख्तर भी विनेश फोगाट को सपोर्ट करते नजर आए, रेस्लर का मनोबल बढ़ाते हुए फरहान ने लिखा- डियर विनेश फोगाट... कोई सिर्फ कल्पना कर सकता है कि आप इस वक्त कितने हताश होंगे, लेकिन अभी भी पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं। आपके लिए दिल टूट गया है कि ये सब इस तरह से खत्म हुआ। लेकिन प्लीज ये जान लें कि हम सभी को आप पर और खेल के लिए आपके किए गए सभी कोशिशों पर बहुत गर्व है। आप हमेशा एक चैंपियन और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी। अपना हिम्मत बनाए रखें।
सोफी का टूटा दिल
इस पर दुख जताते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने कहा कि मैं बहुत दुखी हूं और साथ ही बहुत गुस्सा भी. ये बहुत गलत है. 0.1 किग्रा??? मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि उन्हें कैसा महसूस हो रहा होगा।
Am heartbroken and so angry at the same time!! This is so wrong!!!! 0.1kg??? Cannot imagine how she must be feeling 💔💔 #vineshphogat https://t.co/AKKoRtl2Ms
— Sophie C (@Sophie_Choudry) August 7, 2024
स्वरा बोली साजिश की गई है
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शक जताया है कि विनेश के साथ साजिश की गई है। स्वरा ने लिखा- किसे इस 100 ग्राम की बढ़े हुए वजन की थ्योरी पर विश्वास है??
Who believes this 100grams over weight story??? 💔
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 7, 2024
सोनाक्षी सिन्हा ने बताया चैम्पियन
विनेश के अयोग्य बताए जाने से सोनाक्षी को भी शॉक लगा है। उन्होंने लिखा- विश्वास नहीं होता. मैं सोच भी नहीं सकती कि इस वक्त आप कैसा फील कर रही होंगी। नहीं पता क्या कहूं। बस इतना कि आप चैम्पियन थे, हो और हमेशा रहोगे।
परिवार ने लगाए सरकार और बृज भूषण शरण सिंह पर आरोप
विनेश फोगाट के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि 100 ग्राम वजन कितना ज़्यादा होता है। उन्होंने कहा कि सर के बाल से भी 100 ग्राम का वजन बढ़ जाता है। इसके अलावा उन्होंने सरकार और बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार और बृज भूषण शरण सिंह का हाथ है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने IOA अध्यक्ष पीटी उषा से की बातचीत
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि विनेश की हार के बाद भारत के पास मौजूद विकल्पों के बारे में पीएम मोदी ने पीटी ऊषा से बातचीत की है। उन्होंने उनसे विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के लिए कहा। उन्होंने पीटी उषा से यह भी आग्रह किया कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है तो वह अपनी अयोग्यता के संबंध में कड़ा विरोध दर्ज कराएं।