विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई: विनेश फोगाट पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का निराशाजनक बयान, अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा-अब कुछ नहीं हो सकता
क्या बोले महावीर फोगाट
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है... नियम हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर इसकी अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा...'
#WATCH | On Indian wrestler Vinesh Phogat's disqualification from #ParisOlympics2024, her uncle Mahavir Phogat says, "I have nothing to say. The entire country has expected Gold... Rules are there but if a wrestler is 50-100 grams overweight they are usually allowed to play. I… pic.twitter.com/h7vfnJ8ZuH
— ANI (@ANI) August 7, 2024
जेडीयू नेता ने कहा- साजिश हुई
जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, विनेश फोगाट के साथ षड्यंत्र हुआ है। अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार हुई हैं। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि वह अपना प्रोटेस्ट ओलंपिक संघ के सामने दर्ज कराएं। भारत सरकार चिट्ठी लिखकर यह मांग करें कि आखिर ऐसी अनियमितता कैसे हुई।
इस खबर से निराश हूं- शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। इस खबर से बहुत निराश हूं, दुख की बात यह है कि उनके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं...'
#WATCH | Delhi: On Indian wrestler Vinesh Phogat's disqualification from #ParisOlympics2024, Congress leader Shashi Tharoor says, "Vinesh's triumph up to this point has been hugely impressive. She has shown courage, ability and a tremendous amount of determination...For me, she… pic.twitter.com/QPo6Rk2j1R
— ANI (@ANI) August 7, 2024
अखिलेश यादव ने की जांच की मांग
अखिलेश ने एक्स पर लिखा, 'विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।
विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जाँच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 7, 2024
आप सांसद संजय सिंह ने कही ये बात
आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, 'ये विनेश का नही देश का अपमान है। विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.'
विनेश फोगाट हुईं बेहोश
डिसक्वालीफाई होने के बाद विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं, इसके बाद उनको पेरिस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनको IV फ्लूड देने की सिफारिश की गई है। विनेश डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई।