विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई: विनेश फोगाट पर यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) का निराशाजनक बयान, अध्यक्ष नेनाद लालोविक ने कहा-अब कुछ नहीं हो सकता

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-07 06:41 GMT
Live Updates - Page 3
2024-08-07 08:05 GMT

क्या बोले महावीर फोगाट

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने पर उनके चाचा महावीर फोगाट ने कहा, 'मुझे कुछ नहीं कहना है। पूरे देश को गोल्ड की उम्मीद है... नियम हैं लेकिन अगर कोई पहलवान 50-100 ग्राम अधिक वजन का है तो उन्हें आमतौर पर इसकी अनुमति दी जाती है। मैं देश के लोगों से कहूंगा कि वे निराश न हों, एक दिन वह पदक जरूर लाएगी... मैं उसे अगले ओलंपिक के लिए तैयार करूंगा...'


2024-08-07 08:04 GMT

जेडीयू नेता ने कहा- साजिश हुई

जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा, विनेश फोगाट के साथ षड्यंत्र हुआ है। अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार हुई हैं। मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि वह अपना प्रोटेस्ट ओलंपिक संघ के सामने दर्ज कराएं। भारत सरकार चिट्ठी लिखकर यह मांग करें कि आखिर ऐसी अनियमितता कैसे हुई।

2024-08-07 08:02 GMT

इस खबर से निराश हूं- शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, 'विनेश की अब तक की जीत बेहद प्रभावशाली रही है। इस खबर से बहुत निराश हूं, दुख की बात यह है कि उनके सभी प्रयासों को वह पुरस्कार नहीं मिला जिसकी वह हकदार थीं...'

2024-08-07 07:59 GMT

अखिलेश यादव ने की जांच की मांग

अखिलेश ने एक्स पर लिखा, 'विनेश फोगाट के फ़ाइनल में न खेल पाने की चर्चा के तकनीकी कारणों की गहरी जांच-पड़ताल हो और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।


2024-08-07 07:57 GMT

आप सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, 'ये विनेश का नही देश का अपमान है। विनेश फोगाट पूरी दुनिया में इतिहास रचने जा रही थीं, उनको 100 ग्राम ओवरवेट दिखाकर अयोग्य घोषित करना घोर अन्याय है। पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है, भारत सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे, अगर बात ना मानी जाए तो ओलंपिक का बहिष्कार करे.'

2024-08-07 07:48 GMT

व‍िनेश फोगाट हुईं बेहोश

डिसक्वालीफाई होने के बाद व‍िनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं, इसके बाद उनको पेर‍िस के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनको IV फ्लूड देने की सिफारिश की गई है। विनेश ड‍िहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती की गई। 

Tags:    

Similar News