Hyundai ने तैयार किया नया सेंटर साइड एयरबैग, 80 प्रतिशत कम होगी सिर की चोट

Hyundai ने तैयार किया नया सेंटर साइड एयरबैग, 80 प्रतिशत कम होगी सिर की चोट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-19 10:08 GMT
Hyundai ने तैयार किया नया सेंटर साइड एयरबैग, 80 प्रतिशत कम होगी सिर की चोट
हाईलाइट
  • इसका वजन अन्य अन्य प्रॉडक्ट से 500 ग्राम हल्का है
  • साइड एयरबैग ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के बीच में होगा
  • सिर में लगने वाली चोट को 80 पर्सेंट तक कम कर देगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर की कंपनियां अपने वाहनों को अधिक सुरक्षित बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर रही हैं। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत के आंकड़े को कम करने के लिए सरकार ने भी सभी कारों में एयरबैग एयर ABS+EBD जैसे फीचर्स को स्टैण्डर्ड कर दिया है। ऐसे में हाल साउथ कोरिया की कंपनी Hyundai मोटर कंपनी ने नया सेंटर साइड एयरबैग डिवेलप किया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले पिछले माह जापानी कंपनी Honda ने नई पैसेंजर फ्रंट एयरबैग तकनीक डेवेलप करने की घोषणा की थी। जिसमें अगले हिस्से पर टक्कर लगने, कार से कार टकराने और कार के किसी अन्य चीज से टकराने पर अगले यात्रियों की ज्यादा सुरक्षा की जा सकेगी। जापान की ये कार कंपनी 2020 तक यूनाइटेड स्टेट्स के बाजा में इस तकनीक को पेश करेगी। फिलहाल जानते हैं Hyundai के नए एयरबैग के बारे में... 


 

Tags:    

Similar News