Honda Activa EV: होंडा एक्टिवा ईवी का नया टीजर हुआ जारी, इलेक्ट्रिक मोटर और MRF टायर के साथ दिखी लंबी सीट
- टीजर में स्कूटर की एक झलक दिखाई गई है
- इलेक्ट्रिक मोटर पर होंडा लोगो दिखाया गया है
- इसकी लंबी सीट और रियर टायर को दिखाया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा (Honda) जल्द ही अपने पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा (Activa) का इलेक्ट्रिक अवतार लॉन्च करने वाली है। हाल ही में होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycles & Scooters India) ने एक्टिवा इलेक्ट्रिक को टीज किया है। इसमें स्कूटर की एक झलक दिखाई गई है। टीजर में इलेक्ट्रिक मोटर, रियर टायर और लंबी सीट डिजाइन देखी गई है। इसे 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
नए टीजर में क्या खास?
आने वाले नए एक्टिवा ईवी में सबसे खास इलेक्ट्रिक मोटर है, जिस पर होंडा के लोगो की ब्रांडिंग की गई है। यह होंडा के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में प्रवेश करते समय अपनी क्वालिटी और इंजीनियरिंग स्किल को बनाए रखने के कदम को उजागर करता है। मोटर के डिजाइन से पता चलता है कि इसे रिलायबिलिटी और एफिशिएंसी के लिए कस्टमाइज्ड किया गया है, जो एक्टिवा इलेक्ट्रिक को इस सेगमेंट में एक स्ट्रॉन्ग कॉम्पीटीटर के रूप में दिखाता है।
टीजर इमेज में MRF रियर टायर को दिखाया गया है। इसके अलावा इसमें लंबी सीट को दिखाया गया है। जिससे पता चलता है कि ड्राइवर और पैसेंजर दोनों को ही आरामदायक अनुभव मिलेगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक में डुअल स्वैपेबल मोबाइल पावर पैक दिया जा सकता है। इसमें 100 किमी से अधिक की रेंज मिल सकती है।
पहले भी दी गई थी ये जानकारी
आपको बता दें कि, इससे पहले भी कंपनी एक्टिवा ईवी को लेकर टीजर जारी कर चुकी है। जिसमे एलईडी हेडलाइट्स और एडवांस कनेक्टिविटी विकल्प जैसे ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट और राइडर्स को पास के चार्जिंग स्टेशनों तक गाइडेंस करने के लिए बिल्ट-इन नेविगेशन जैसे फीचर्स का संकेत मिलता है।