ई-स्कूटर कंपनी: Ather Energy ने बढ़ाया बिजनेस, नेपाल के बाद श्रीलंकाई बाजार में प्रवेश करेगी

  • श्रीलंका में पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की घोषणा की
  • इससे पहले नेपाल में एक्सपीरियंस सेंटर खोला गया था
  • कंपनी ने नवंबर 2023 में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एंट्री की थी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-24 08:07 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) अपना बिजनेस बढ़ाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने हाल ही में अपने पड़ोसी देश श्रीलंका में भी अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की घोषणा की है। यह सेंटर इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से खोला जाएगा, जो सेंसेई कैपिटल पार्टनर्स, आत्मन ग्रुप और सिनो लंका प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक ज्वाइंट वेंचर है।

आपको बता दें कि, इससे पहले कंपनी नेपाल में अपना एक्सपीरियंस सेंटर खोल चुकी है। इसी के साथ नवंबर 2023 में कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में एंट्री की थी।

ये कंपनी होगी डिस्ट्रीब्यूटर

कंपनी के नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर इवोल्यूशन ऑटो प्राइवेट लिमिटेड श्रीलंका में एथर एनर्जी की सेल और सर्विस ऑपरेशंस का प्रबंधन करेगा। इसके अलावा एथर देश भर में फास्ट-चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का एक नेटवर्क स्थापित करने पर भी फोकस करेगा, ताकि इलेक्ट्रिक वाहन लेने की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके और इसमें ग्राहकों को किसी तरह की परेशानी पेश ना आये।

इनका कहना

कंपनी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत सिंह फुकेला ने कहा, “हम श्रीलंकाई बाजार में प्रवेश करते हुए बहुत रोमांच अनुभव कर रहे हैं। नेपाल के बाद, जहां हमने पिछले साल अपनी उपस्थिति दर्ज की थी, श्रीलंका मार्केट हमारे ग्लोबल मार्केट के विस्तार की योजना का हिस्सा रहा है। पेट्रोल वाहनों के रखने में बढ़ती लागतों और इलेक्ट्रिक वाहनों के आर्थिक और पर्यावरणीय लाभों के चलते, श्रीलंका के बाजार में ईवी के लिए पंसद बढ़ती दिखाई दी है।

खुदरा बिक्री नेटवर्क

कंपनी के अनुसार, एथर ने पिछले साल नेपाल में अपना पहला एक्सपीरियंस सेंटर (ईसी) खोला था और तब से, पूरे देश में 3 एक्सपीरियंस सेंटर और 07 फास्ट-चार्जिंग ग्रिड स्थापित किए हैं। भारत में, एथर के पास 208 एक्सपीरियंस सेंटर और 1973 फास्ट- चार्जर एथर ग्रिडों के साथ एक खुदरा बिक्री नेटवर्क है। 

Tags:    

Similar News