अजब गजब: लोग मरने से पहले क्या देखते हैं? नर्स ने बताए चौंका देने वाले किस्से
- मरने के बाद लोग क्या देखते हैं?
- मरीजों की सुनाई कहानी
- मरने से पहले दिखीं तितलियां
डिजिटल डेस्क, भोपाल। दुनिया की अलग-अलग जगहों में कई ऐसे लोग सामने आए हैं जिन्हें मौत के बाद भी एक जिंदगी का अनुभव हुआ है। हालांकि, इन अनुभवों की प्रमाणिकता की पुष्टि कर पाना आसान नहीं है। लेकिन फिर भी लोगों के बीच ये कहानियां काफी इंटरेस्टिंग विषय बनी रहती हैं। लोगों को इस तरह की कहानियां बहुत ही दिलचस्प लगती हैं। मृत्यु एक ऐसा सच है जिसे कोई बदल नहीं सकता है। जिसने भी जन्म लिया है उसकी मृत्यु होना तय है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि मरने के बाद भी एक दुनिया हो सकती है। ये सवाल कभी ना कभी मन में तो आया होगा। लेकिन इसका जवाब अभी तक किसी के पास नहीं मिला है। यहां तक कि विज्ञान भी इसका जवाब नहीं दे पाया है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह सिर्फ एक कल्पना है।
वहीं दुनिया के कई लोगों ने मौत के बाद की जिंदगी का अनुभव होने का दावा किया है। वैसे तो इन अनुभवों की प्रमाणिकता की पुष्टि कर पाना मुश्किल है। लेकिन लोगों को ऐसी बातें बहुत ही दिलचस्प लगती हैं। ऐसे ही एक बुजुर्गों की देखभाल करने वाली नर्स हैडली व्लाहोस ने "एंड वेल" ने यूट्यूब चैनल पर ऐसे ही कुछ अनुभव का जिक्र किया है। जिसमें उन्होंने उन मरीजों की कहानी सुनाई जिन्होंने मरने से पहले और मृत घोषित होने के कुछ समय बाद दोबारा जीवित होकर जिंदगी के बाद का एक्सपिरियंस बताया था।
मरीजों की कहानी
लैडबाइबिल में छिपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हैडली ने बताया कि एक मरीज ने मरने के बाद की जिंदगी को खूबसूरत बताया और वहां जाने के लिए बेचैन थी। मरीज का कहना था कि वो जगह बहुत ही खूबसूरत थी और सुकून से भरी थी। ये सुनकर हैडली भी हैरान हो गईं थीं। साथ ही हैडली ने ये भी बताया कि कई मरीज ऐसे भी थे जिन्होंने खुद को किसी मृतक प्रियजन से बात करते हुए देखा था। पहले तो हैडली को यकीन नहीं हो रहा था लेकिन बाद में समझ में आया कि मरीज झूठ नहीं बोल रहे हैं। क्योंकि मरीजों के बर्ताव से समझ आ रहा था कि वह बिल्कुल सच बोल रहे हैं।
मरने से पहले दिखीं तितलियां
साथ ही हैडली ने एक अन्य घटना का जिक्र करते हुए बताया जिसमें एक मरीज ने अचानक से उनसे पूछा कि, "क्या आप तितलियां थीं?" क्योंकि, मौत से कुछ ही समय पहले उस मरीज को हर जगह तितलियां दिखाई दे रहीं थीं। इसके बाद नर्स ने मिस सू की कहानी बताई, जिनका कहना था कि उन्हें दुनिया छोड़ने का कोई गम नहीं है। क्योंकि उनका मरा हुआ पति उनको दूसरी दुनिया में ले जाने के लिए आया है। इन अनुभवों के चलते ये कहा जा सकता है कि मौत के पास पहुंचने से पहले लोग अजीब हरकते करते हैं।