उपयोग में ना आने वाली चीजों से युवक ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, भविष्य में हो सकती है इसकी जरूरत, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ

अजब-गजब उपयोग में ना आने वाली चीजों से युवक ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, भविष्य में हो सकती है इसकी जरूरत, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-12 15:20 GMT
उपयोग में ना आने वाली चीजों से युवक ने बनाई 6 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक, भविष्य में हो सकती है इसकी जरूरत, आनंद महिंद्रा भी कर चुके हैं तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में जहां पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर हो-हल्ला मचा रहता है। सरकार भी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रही है। ताकि प्रदूषण को रोका जा सके। अगर पेट्रोल व डीजल रहित गाड़ी आ जाए तो लोगों को ईधन की कीमतों से छुटकरा मिल जाएगा।

इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के एक युवक ने ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जिसमें एक-दो लोग नहीं बल्कि 6 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक से तकरीबन 150 किलो मीटर तक सफर तय किया जा सकता है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक को बनाने में मात्र 12 हजार रूपये का खर्च आया है। बाइक को बनाने वाले युवक का नाम अब्दुल्ला असद है। बताया जा रहा है कि असद आईआईटी का छात्र रह चुका है। जिसका दावा है कि 12 हजार के लागत व कबाड़ की चीजों से 6 लोगों के लिए बैठने वाली बाइक का निर्माण किया है। हालांकि, यह इलेक्ट्रिक बाइक तब चर्चा में आई जब भारत की जानी मानी कपंनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयर पर्सन आनंद महिंद्रा ने असद की सिक्स सीटर बाइक को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

तभी से बाइक ने देश भर में काफी सुर्खियां बटोरी। बाइक को लेकर अब्दुल्ला असद ने कहा कि इस तरह का आविष्कार करने का मुझे बचपन से ही शौक था। बता दें अब्दुल्ला असद ने दावा किया है कि इसके पहले केटीएम बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदल चुका हूं। इसके अलावा छोटे-मोटे खिलौने को अजीबो-गरीब के कामों में उपयोग करता रहता हूं। हाल में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से निजात पाने के लिए सही तरीका है।

 

Tags:    

Similar News