Video: ये है विश्व का सबसे छोटा और आकर्षक घोड़ा
Video: ये है विश्व का सबसे छोटा और आकर्षक घोड़ा
डिजिटल डेस्क। दुनिया में एक से बड़ कर एक अचंभे देखने को मिलते हैं, कभी किसी चीज की लंबाई इतनी अधिक होती है कि देखने वाले को अपनी गर्दन ऊंची करनी पड़ती है, तो कहीं किसी की हाइट इतनी कम होती है कि किसी को भी देखकर हैरानी होने लगती है। घोड़ों की लंबाई की बात करें तो आमतौर पर इनकी लंबाई चार या पांच फीट तक आराम से होती है, लेकिन पोलैंड में दुनिया का सबसे छोटा घोड़ा पाया है जिसने अपनी सबसे कम हाइट के चलते गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है।
बता दें कि इस घोड़े का नाम बॉम्बेल है और इसकी लंबाई एक सामान्य गधे से भी कम है। इसकी लंबाई मात्र 56.7 सेंटीमीटर यानी एक फीट 10 इंच है। बॉम्बेल का नाम यह घोड़ा कासकडा के फार्महाउस में रहता है, जहां उसके साथ कई बड़े घोड़े भी रहते हैं। घोड़े की मालकिन का कहना है कि उन्होंने इस घोड़े को 2014 में पहली बार देखा था, तब इसकी उम्र 2 महिने की थी। पहले तो इसे देखकर लगा कि इसे कुछ हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे समझ आया कि इसकी हाइट इतनी ही है।
Meet the miniature Appaloosa from Poland who has strutted his way into #GWR2020! https://t.co/cUoVrCsuTw pic.twitter.com/nreMt3S7m5
— GuinnessWorldRecords (@GWR) September 7, 2019