कई हजारों साल में एक बार दिखता है ऐसा नजारा, धरती ने आसमान पर गिराई बिजली!
अजब -गजब कई हजारों साल में एक बार दिखता है ऐसा नजारा, धरती ने आसमान पर गिराई बिजली!
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्रकृति और प्रकृति के खेल को समझ पाना असम्भव है। पृथ्वी पर अक्सर ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जो कि लोगों के साथ- साथ एक्सपर्ट्स को भी हैरान कर देती हैं। बीते दिन आसमान में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस नजारे को द रिवर्स लाइटनिंग बोल्ट्स के नाम से जाना जाता है। ऐसे नजारे पचास हजार साल में एक बार दिखाई देते हैं। पर जब यह नजारा इस बार दिखा तो साइंटिस्ट्स भी हैरान रह गए। साइंटिस्ट्स को कहना है, कि यह अब तक का सबसे पावरफुल बोल्ट था। साइंटिस्ट्स का कहना है, कि यह अब तक का सबसे पावरफुल जेट कहा जा रहा है। लाइटनिंग बोल्ट्स कई कई हजार सालों में एक बार देखने को मिलता है। लेकिन इस बार जब अमेरिका के एक शहर ओक्लाहोमा में ये दिखा तो सबको हैरान कर गया।
अभी तक का सबसे पावरफुल झटका
साइंटिस्ट्स इस रोशनी को जिगजैग में मापते हैं। इस बार यह रोशनी अमेरिका के ओक्लाहोमा में देखने को मिली। साइंटिस्ट्स ने धरती से 50 मील ऊपर तक तेज रौशनी को रिकॉर्ड किया। आप सभी ने देखा होगा की आमतौर पर बिजली आसमान से पृथ्वी पर गिरती है लेकिन यहां बिलकुल उल्टा होता हुआ दिखाई देता है। लाइटनिंग बोल्ट के चार्ज को कोलोम्बस में रिकॉर्ड किया जाता है। अभी तक जितने बोल्ट्स रिकॉर्ड किये गए हैं वो 5 से ज्यादा के नहीं होते। लेकिन इस बार जो बिजली गिरी, वो तीन सौ कोलोम्बस थी।
सबसे बड़ी बिजली
हम सबने कई बार आसमान से बिजली धरती पर गिरने की बात सुनी हैं। पर क्या आप को पता है, कि हजार सालों में एक बार धरती भी आसमान पर बिजली गिराती है। इस बार जो बिजली आसमान पर गिरी वो आसमान में पचास मील ऊपर दिखाई दी। आप सभी को बता दें कि ये बिजली 14 मई 2018 को गिरी थी लेकिन अब जाकर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं। इस तस्वीर को एक सिटिज़न साइंटिस्ट ने कैद किया था। जिसके बाद इसे पर स्टडी करने के लिए इसे साइंस एडवांस जर्नल में शामिल किया गया।