जानें भारत के उस अनूठे स्टेशन के बारे में, जो दो राज्यों में स्थित है, एक राज्य में मिलता है टिकट तो दूसरे में लगती है यात्रियों की लाइन
अजब-गजब जानें भारत के उस अनूठे स्टेशन के बारे में, जो दो राज्यों में स्थित है, एक राज्य में मिलता है टिकट तो दूसरे में लगती है यात्रियों की लाइन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारत में ऐसे कई स्थान हैं जिनके बारे में जानकर विश्वास करना मुश्किल होता है। ऐसी ही एक जगह है भवानी मंडी रेलवे स्टेशन। इसके बारे में विचित्र तथ्य यह है कि ये स्टेशन दो राज्यों में पड़ता है। यहां एक राज्य में ट्रेन का टिकट मिलता है तो दूसरे राज्य में जाकर यात्री ट्रेन में सवार होते हैं।
आपको यह सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन दिल्ली-मुंबई रेलवे रुट पर स्थित भवानी मंडी नाम के रेलवे स्टेशन एक ऐसा स्टेशन है जो दो राज्यों की सीमा पर बना है। राजस्थान के कोटा संभाग के अंतर्गत आने वाले झालावाड़ जिले में पड़ने वाला यह स्टेशन राजस्थान और मध्यप्रदेश राज्यों में बंटा हुआ है। यहां आधी ट्रेन राजस्थान में तो वहीं आधी ट्रेन मध्यप्रदेश में खड़ी होती है। भारत में इस तरह का यह एकमात्र स्टेशन है।
टिकट मध्यप्रदेश में, यात्री राजस्थान में
इस रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्री को दोनों राज्यों की संस्कृति देखने को मिलती हैं। यह दो राज्यों में बटंने वाला स्टेशन कई मायनों में खास है। यहां की सबसे रोचक बात यह है कि टिकट लेने के लिए यात्री राजस्थान में खड़े होते हैं, वहीं टिकट देने वाला अधिकारी मध्य प्रदेश में बैठता हैं।
बार्डर से लगे मध्य प्रदेश के लोगों को किसी भी छोटे-बड़े काम के लिए भवानी मंडी स्टेशन ही आना पड़ता है। इस वजह से दोनों राज्यों के लोगों के बीच आपसी व्यवहार भाईचारे से भरा होता है। इसके अलावा एक और रोचक तथ्य यह भी है कि सीमावर्ती इलाका होने की वजह से राजस्थान की सीमा पर बने लोगों के घरों का आगे वाला दरवाजा भवानी मंडी कस्बे में तो वहीं पीछे का दरवाजा मध्यप्रदेश के भैंसोदा मंडी में खुलता है। खरीददारी या व्यवसाय करने के लिए भी दोनों राज्यों के लोग एक ही बाजार में जाते हैं।
फायदा उठाते है तस्कर
सीमावर्ती इलाका होने के कारण तस्कर इस स्टेशन का उपयोग नशीले पदार्थों की स्मगलिंग में करते हैं। यहां से तस्कर एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी करते हैं। चोर भी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान से चोरी कर मध्य प्रदेश में भाग जाते हैं, तो वहीं मध्य प्रदेश के चोर चोरी कर के राजस्थान में भाग जाते हैं। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारन कभी-कभी दोनों राज्यों की पुलिस के बीच सीमा को लेकर मतभेद भी होते रहते हैं।
भवानी मंडी स्टेशन के नाम पर बनी है फिल्म
भवानी मंडी रेलवे स्टेशन के नाम पर एक फिल्म भी बन चुकी है। भवानी मंडी टेसन के नाम से बनी इस फिल्म के निर्देशक सईद फैजान हुसैन हैं जबकि जयदीप अल्हावत जैसे कलाकारों ने इसमें अहम भूमिका निभाई है।