यहां है एक ऐसा द्वीप जहां सड़कों से लेकर घरों तक अरबों की संख्या में पाए जाते हैं केकड़े
यहां है एक ऐसा द्वीप जहां सड़कों से लेकर घरों तक अरबों की संख्या में पाए जाते हैं केकड़े
डिजिटल डेस्क। सड़कों पर हमेशा गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है, न की केकड़ों का, आमतौर पर सड़कों पर केकड़े बहुत ही कम देखे जाते हैं, लेकिन क्या कभी आपने अरबों की संख्या में सड़कों पर केकड़े देखे हैं? शायद आपका जवाब न में ही होगा। लेकिन आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा द्वीप है जहां की सड़कों को देखकर लगता है जैसे किसी ने लाल रंग के फूलों की बारिश कर दी हो। इस द्वीप पर सड़कों से लेकर घर, बस स्टॉप, रेस्टोरेंट हर जगह केकड़े ही केकड़े दिखाई पड़ते हैं।
क्रिसमस द्वीप 3 वर्ग मील के क्षेत्र में फैला हुआ है और इसकी आबादी लगभग 2000 है। फिर भी, यहां बड़ी संख्या में लोग केकड़ों को देखने के लिए आते हैं।
केकड़ों की इतनी ज्यादा संख्या के कारण पूरी सड़क लाल हो जाती है, जिससे हजारों की संख्या में केकड़े गाडियों के नीचे आकर मर जाते हैं। हालांकि जगह-जगह इसके लिए बोर्ड भी लगाए गए हैं जिनपर लिखा रहता है, गाड़ी धीरे चलाएं या कभी-कभी सड़कें ही बंद कर दी जाती हैं।
यह द्वीप क्वींसलैंड में स्थित है और इसका नाम क्रिसमस द्वीप है। यहां यह केकड़े हर साल प्रजनन के लिए क्रिसमस द्वीप के एक छोर पर स्थित जंगल से दूसरे छोर पर स्थित भारतीय महासागर तक का सफर तय करते हैं।