क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब

क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब

Bhaskar Hindi
Update: 2019-08-14 06:58 GMT
क्या आप जानते हैं सड़क किनारे लगे माइल स्टोन का मतलब

डिजिटल डेस्क। सफर के दौरान सड़क किनारे लगे माइल स्टोन यानी मील के पत्थरों को आपने कई बार देखा होगा, जो पीले-सफेद, हरा-सफेद, काला-सफेद  और नारंगी-लाल के होते हैं। जिनपर जगह और दूरी लिखी हुई रहती है, ये पत्थर सफर के दौरान एक मार्कर का काम करते हैं। ये सही दिशा बताने का काम करते हैं, लेकिन क्या आपने इन पत्थरों पर लगे अलग-अलग रंग का मतलब जाना समझा है? आज हम आपको सड़के किनारे माइल पत्थरों पर लगे रंगों का मतलब बताते हैं, ताकि सफर के दौरान आपको रास्ते को समझने में कोई भूल न हो।

 

Tags:    

Similar News