ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग से बचे कोआला ने साइकिलिस्ट को रोक कर उसकी बोतल से पिया पानी, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग से बचे कोआला ने साइकिलिस्ट को रोक कर उसकी बोतल से पिया पानी, देखें वीडियो
डिजिटल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो महीने से झाड़ीदार जंगलों में लगी आग से हालात बेकाबू हो गए हैं। एक तरह गरम हवाओं की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है, वहीं कई जंगली जानवरों की जान चली गई है। यहां का सबसे लोकप्रिय जानवर कोआला की प्रजाति खतरे में पड़ गई है। शुक्रवार को आग से बचकर एक कोआला एक साइकिलिस्ट एना हैउसलर के पास मदद के लिए पहुंच गया। वह काफी प्यासा लग रह था। एना ने उसे पानी पिलाया।
दरअसल, 40 डिग्री तापमान के बीच एना अपने ग्रुप के साथ एडिलेड की तरफ जा रही थीं। उन्हें सड़क पर कोआला बैठा मिला। एना ने बताया, उसने जैसे ही मुझे देखा वह मेरे सामने आ गया। उसने मुझे रोक दिया। वे बताती हैं, "वह काफी कन्फ्यूज्ड और डिहाइड्रेट लग रहा था। मैंने उसे पानी पिलाया।" एना ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जो अब वायरल हो रहा है। एना बताती हैं कि वह इतना प्यासा था कि मैंने जैसे ही पानी की बॉटल खोली वह मेरी साइकिल पर चढ़ गया और पानी पीने लगा।
ऑस्ट्रेलिया का न्यू साउथ वेल्स का मध्य-उत्तर इलाके में सबसे ज्यादा कोआला पाए जाते हैं। यहां 30 हजार इनकी आबादी है। लेकिन पर्यावरणविदों का मानना है कि 30 फीसदी से ज्यादा कोआला इस आग में अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें से जो बच गए हैं वह आसपास के इलाकों की तरफ भागते देखे जा सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया में दो महीने से लगी आग पर अब तक काबू पाया नहीं जा सका है। हजारों घर जलकर खाक हो गए हैं। वहीं, अब तक 9 लोगों की जान चली गई है।