आतंकी मुठभेड़: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ कर रहे 2 आतंकी ढेर, AK-47 सहित गोला-बारूद बरामद

  • LOC पार कर रहा थे आतंकी
  • सेना ने किया एनकाउंटर
  • सर्च ऑपरेशन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-09 06:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के राजौरिया में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के इरादों पर पानी फेर दिया है। रविवार देर रात को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पार करने की कोशिश में जुटे 2 आतंकियों को सेना ने एनकाउंटर में मार गिराया है। आतंकियों के पास से कई हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें दो AK-47 और 1 पिस्टर सहित गोला-बारूद शामिल है। आर्मी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, जवानों को एलओसी पर कुछ हलचल दिखाई दी। आतंकियों का एक समूह सीमा पार करने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, सेना ने उनके मनसूबों का नाकाम कर दिया।

सर्च ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि, नौशेर के लाम सेक्टर में 8 सितंबर देर रात फायरिंग हुई। आतंकियों के एनकाउंटर के फौरन बाद से खोज अभियान चलाया गया जो कि फिलहाल जारी है।

सेना को महसूस हुई हलचल

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के जवान एलओसी की सुरक्षा के लिए तैनातन थे। इसी बीच उन्हें नियंत्रण रेखा पर कुछ हलचल महसूस हुई जिसके बाद सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।  

9 जून को हुआ था बड़ा आतंकी हमला

जमामू-कश्मीर के रियारी में 9 जून को आतंकियों ने बड़े हमले को अंजम दिया था। उन्होंने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर अटैक किया था जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। बता दें, एक आतंकी को सेना ने 12 जून को मार गिराया था।

यह भी पढ़े -मुख्यमंत्री मोहन यादव के निवास पहुंचे संत पंडोखर सरकार, स्व. पूनमचंद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की

जम्मू-कश्मीर में है चुनावी माहौल

मालूम हो कि, जम्मू-कश्मीर में इस समय विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो-शोरों से जारी है। यहां 90 सीटों के लिए तीन चरण में मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग 24 सीटों पर 18 सितंबर को होगी, दूसरे चरण में 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होगा। 1 अक्टूबर को 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं, 8 अक्टूबर को नतीजों की घोषणा होगी।

Tags:    

Similar News