कौन बनेगा मुख्यमंत्री?: एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लिए होगी पर्यवेक्षकों की घोषणा, कैलाश विजयवर्गीय बोले- 'रविवार को होगा फैसला'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब इन तीनों राज्यों में पार्टी की ओर से सीएम चेहरा कौन होगा, इसे लेकर राज्य में पार्टी नेताओं के बीच गहमागहमी तेज हो गई है। मध्य प्रदेश में जहां शिवराज के सीएम बनने को लेकर सस्पेंस जारी है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनने के कम ही चांस नजर आ रहे हैं। इसके अलावा राजस्थान में वसुंधरा राजे पर भी पार्टी कम भरोसा दिखा रही है। इन तीनों राज्यों के पार्टी प्रभारियों और दिग्गज नेताओं का राजधानी दिल्ली में आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
Live Updates
- 7 Dec 2023 6:49 PM IST
'रविवार को होगा फैसला'- कैलाश विजयवर्गीय
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि रविवार को मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सभी समीकरण सामने आएंगे। विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को लेकर जल्द फैसला होगा।
कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा, "मैंने कहा कि मोदी मैजिक और सारी योजनाएं चली। योजनाओं का एक गुलदस्ता होता है उसमें से एक फूल लाडली बहना योजना का भी था। PM मोदी की उपस्थिति और उनका नेतृत्व सबसे भारी है। क्या लाडली बहना छत्तीसगढ़, राजस्थान में थी? छत्तीसगढ़ की जीत तो बहुत बड़ी जीत है। इसलिए सिर्फ और सिर्फ PM मोदी का नेतृत्व अमित शाह की रणनीति और जे.पी. नड्डा की पोलिंग बूथ और पन्ना प्रमुख की नीति कारगर हुई है।"
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैंने कहा कि मोदी मैजिक और सारी योजनाएं चली। योजनाओं का एक गुलदस्ता होता है उसमें से एक फूल लाडली बहना योजना का भी था...PM मोदी की उपस्थिति और उनका नेतृत्व सबसे भारी है। क्या लाडली बहना छत्तीसगढ़,… pic.twitter.com/mQGp8wpof2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023 - 7 Dec 2023 6:40 PM IST
तीनों राज्यों के लिए हो सकती है प्रवेक्षकों की नियुक्ति
एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी जल्द पर्यवेक्षकों की घोषणा कर सकती है। जिसके बाद सीएम फेस का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार या रविवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में विधायक दल की बैठक हो सकती है।
- 6 Dec 2023 1:53 PM IST
इन सासंदों ने दिया इस्तीफा
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जिन बीजेपी सांसदों ने जीत हासिल की है उन सभी ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है।
मध्यप्रदेश
- नरेंद्र सिंह तोमर
- प्रह्लाद सिंह पटेल
- राकेश सिंह
- उदय प्रताप
- रीति पाठक
राजस्थान
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़
- दीया कुमारी
- किरोड़ी लाल मीना
छत्तीसगढ़
- अरुण साव
- गोमती साई
- 4 Dec 2023 7:45 PM IST
प्रह्लाद सिंह पटेल ने शाह-नड्डा से की मुलाकात
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने राजधानी दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात की। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर विधानसभा सीट से प्रह्लाद सिंह पटेल विधानसभा चुनाव लड़े हैं और जीत हासिल की है। प्रदेश में मुख्यमंत्री चेहरे की रेस में प्रह्लाद सिंह पटेल आगे चल रहे हैं। हालांकि, आज उन्होंने आज तक मीडिया चैनल से बात करते हुए इस मसले पर कुछ कहने से बचते दिखें।
- 4 Dec 2023 5:15 PM IST
अधीर रंजन चौधरी और बालकनाथ ने मुलाकात की
लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सांसद योगी बालकनाथ ने संसद परिसर में मुलाकात की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राजस्थान के नए CM बन रहे हैं ना..."
#WATCH लोकसभा में कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और भाजपा सांसद योगी बालकनाथ ने संसद परिसर में मुलाकात की। अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "राजस्थान के नए CM बन रहे हैं ना..." pic.twitter.com/EeBiLXQz5s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2023 - 4 Dec 2023 4:28 PM IST
राजस्थान में सीएम को लेकर चर्चा शुरू
राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी नेताओं और आलाकमान के बीच बैठकों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा सांसद और बीजेपी नेता महंत बाबा बालकनाथ राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मिलने पहुंचे हैं। इधर, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के घर 20 विधायक बैठक के लिए पहुंचे हैं। साथ ही, राजस्थान के प्रभारी अरुण सिंह भी अमित शाह से मिलने पहुंचे हैं।
Created On :   4 Dec 2023 4:09 PM IST