Bhaskar Live: आज की बड़ी खबरें- 07 दिसंबर 2024

आज की बड़ी खबरें- 07 दिसंबर 2024
  • आज की ताजा खबरें
  • देश और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश और दुनिया की आज की बड़ी खबरें देश और दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें।

Live Updates

  • 7 Dec 2024 1:51 PM IST

    केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को मोबाइल पर धमकी

     केंद्रीय रक्षा मंत्री संजय सेठ को मोबाइल फोन पर अज्ञात गिरोह ने धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। राज्य मंत्री ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए इसकी जानकारी दी। रक्षा राज्य मंत्री ने समाचार चैनल को फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि उनको मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया।

    जबरन वसूली का कॉल आने पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा मैंने इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है। मैं लगातार जनता से बातचीत कर रहा हूं।पीएम मोदी हमेशा हमें जनता की सेवा के लिए अथक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे कल (जबरन वसूली के संबंध में) संदेश मिला और मैंने झारखंड के DGP को इस बारे में सूचित कर दिया है

  • 7 Dec 2024 1:49 PM IST

    छिंदवाड़ा के पेंच परियोजना के इंजीनियर के साथ मारपीट

    छिंदवाड़ा के पेंच परियोजना के इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। पीड़ित इंजीनियर ने घटना के तीसरे दिन लखनवाड़ा थाना पहुंचकर शिकायत की है। जिसमें उन्होंने 4 दिसंबर को सिवनी ब्रांच केनाल में सुधार कार्य के दौरान पहुंचे सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन व उनके 20 साथियों द्वारा ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर व खुद के साथ मारपीट का जिक्र किया है। उन्होंने कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की मांग की है। इधर घटना के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन ने मोर्चा खोलते शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मारपीट व अभद्र व्यवहार करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग रखी है। एसोसिएशन ने कार्रवाई न होने की स्थिति में हड़ताल की चेतावनी भी दी है।

  • 7 Dec 2024 1:49 PM IST

    पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक ने पति के साथ की मारपीट

    सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा चौकी कस्बा मुख्यालय स्थित सुनकर मोहल्ला मोहन्द्रा में पति-पत्नी के बीच विवाद में हस्तक्षेप करते एक युवक द्वारा पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट करते हुए मनोज सोनकर पिता रमेश सोनकर उम्र ३० वर्ष ने बताया कि दिनांक ०५ दिसम्बर को दोपहर ३ बजे घर के बाहर खडे होकर मैने अपनी पत्नी फूलाबाई से आटो की चाबी मांगी तो मेरी पत्नी ने मुझे चाबी नहीं दी तब मैं उसे डांटने लगा।

  • 7 Dec 2024 1:48 PM IST

    पति-पत्नी के विवाद के बीच आए युवक ने पति के साथ की मारपीट

    सिमरिया थाना क्षेत्र के मोहन्द्रा चौकी कस्बा मुख्यालय स्थित सुनकर मोहल्ला मोहन्द्रा में पति-पत्नी के बीच विवाद में हस्तक्षेप करते एक युवक द्वारा पति के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना की रिपोर्ट करते हुए मनोज सोनकर पिता रमेश सोनकर उम्र ३० वर्ष ने बताया कि दिनांक ०५ दिसम्बर को दोपहर ३ बजे घर के बाहर खडे होकर मैने अपनी पत्नी फूलाबाई से आटो की चाबी मांगी तो मेरी पत्नी ने मुझे चाबी नहीं दी तब मैं उसे डांटने लगा।

  • 7 Dec 2024 1:48 PM IST

    महिला के साथ विवाद कर दुकान की खिड़क़ी को किया क्षतिग्रस्त

    महिला के साथ विवाद करते हुए उसकी दुकान की खिडक़ी को क्षतिग्रस्त करने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। फरियादिया साफिया बानो पिता नफीस मोहम्मद उम्र २५ वर्ष निवासी मेनका टाकीज के पास बेनीसागर मोहल्ला ने घटना विवाद को लेकर कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज।

  • 7 Dec 2024 1:47 PM IST

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित

    संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के एक सह-प्रायोजित प्रस्ताव पर एकमत से मुहर लगी है। प्रस्ताव में 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया गया है। सभी देशों ने प्रस्ताव को स्वीकारते हुए एकमत से वोटिंग की। यूएनजीए के 193 सदस्यों के सामने प्रस्ताव को भारत, लिक्टेन्स्टाइन, श्रीलंका, नेपाल, मैक्सिको और अंडोरा जैसे देशों के समूह की तरफ से बीते दिन शुक्रवार को लाया गया। प्रस्तावित देशों के समूहों ने महासभा में प्रस्ताव को लेकर सभी जानकारियां साझा की। लिक्टेन्सटाइन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र के पटल पर रखे गए इस प्रस्ताव को बांग्लादेश, बल्गेरिया, बुरुंडी, द डॉमिनिकन रिपब्लिक, आइसलैंड, लक्जमबर्ग, मॉरीशस, मोनाको, मंगोलिया, मोरक्को, पुर्तगाल और स्लोवेनिया की तरफ से सह-प्रायोजित किया गया था।

    भारतीय राजदूत ने महासभा में कहा कि 21 दिसंबर शीत संक्रांति का दिन है और भारतीय परंपरा के मुताबिक यह दिन उत्तरायण की शुरुआत का दिन है, जो आंतरिक विचारों और ध्यान लगाने के लिए साल के शुभ दिनों में गिना जाता है।

  • 7 Dec 2024 1:47 PM IST

    सड़क निर्माण के लिए वन भूमि पर अवैध खनन

    जिले में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है सैंकडों सडक और अधोसंरचनाओं का विकास किया जा रहा है लेकिन इस विकास में रसूखदार ठेकेदारों ने ग्रहण लगा दिया है। करोडों के निर्माण कार्य को निपटाने के लिए मनमानी की हदें पार की जा रहीं हैं। जिसका स्पष्ट उदाहरण वृहस्पति कुंड से पनारी की 8.50 किलोमीटर की सडक निर्माण में साफ देखा जा सकता है।

  • 7 Dec 2024 1:40 PM IST

    बॉक्स ऑफिस पर आया अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का तूफान, दो दिन में ही फिल्म ने निकाला आधा बजट

    अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का क्रेज लोगो के सिर चढ़ कर बोल रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ऐसे में इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग लेकर इतिहास रच दिया है। अल्लू अर्जुन ऑफिशियली तौर पर अब भारतीय सिनेमा के किंग बन गए है। वहीं रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई जारी है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन ही अपना आधा बजट निकाल लिया है।

  • 7 Dec 2024 1:39 PM IST

    माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने की सगाई

    माइकल जैक्सन की बेटी पैरिस जैक्सन ने सगाई कर ली है। 26 साल ती सिंगर और मॉडल ने यह खबर 6 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। पैरिस ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जस्टिन लॉन्ग से सगाई की है।

  • 7 Dec 2024 1:27 PM IST

    हैदराबाद

    भूदान पोचमपल्ली में कार के झील में गिरने से पांच युवकों की मौत

Created On :   7 Dec 2024 12:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story