- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- WhatsApp कर रहा नए फीचर पर काम,...
न्यू फीचर: WhatsApp कर रहा नए फीचर पर काम, जानिए क्या होने वाला है खास?
- व्हाट्सएप स्टेटस में मिलेगा टैग का ऑप्शन
- टैग करने पर व्हाट्सएप भेजेगा नोटिफिकेशन
- अनरीड मैसेज मैनेज करने भी ला रहा फीचर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के अनुभव को बढ़ावा देने के लिए हमेशा नए- नए फीचर जोड़ता है। वहीं अब व्हाट्सऐप नए फीचर पर काम कर रहा है। जिसके बाद यूजर्स को इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस को शेयर करने के दौरान टैग करने का भी विकल्प मिलेगा। बता दें कि, इंस्टाग्राम में यूजर्स को अपनी स्टोरी में दूसरों को टैग करने का विकल्प मिलता है और जिसे भी यूजर्स टैग करता है उसका नोटिफिकेशन भी सामने वाले यूजर को मिल जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप अपने यूजर के लिए कुछ इसी तरह के फीचर पर काम कर रहा है। जिसमें व्हाट्सएप यूजर अपने स्टेटस में अन्य कॉन्टैक्ट को टैग कर पाएंगे। हालांकि, खास बात यह कि, यह फीचर निजी रहेगा और केवल टैग किए जाने वाले लोगों को ही इसके बारे में पता चलेगा।
नए फीचर पर हो रहा है काम
एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट में मेंशन होने पर लोगों को नोटिफिकेशन करने के लिए एक नए इंटरफेस पर काम कर रहा है, जिसे ऐप के भविष्य के अपडेट में जारी करने के लिए सेट किया गया है।
वॉट्सऐप बीटा अपडेट्स के बारे में जानकारी रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कॉन्टैक्ट फीचर जोड़कर बेहतर बनाने पर काम कर रहा है। इसे Google Play Store से एंड्रॉइड 2.24.11.15 के लिए नवीनतम व्हाट्सएप बीटा में खोजा गया है। हालांकि, इसे अभी डेवलप किया जा रहा है।
एक अन्य फीचर भी है शामिल
इसके अलावा व्हाट्सएप एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है, जो यूजर्स को अपने एंड्रॉइड ऐप में अनरीड मैसेज को मैनेज करने के लिए ज्यादा कंट्रोल प्रदान करेगा। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, नया फीचर हर बार यूजर्स के ऐप खोलने पर अनरीड मैसेज की संख्या को रीसेट कर देगा। फिलहाल, यह फीचर एंड्रॉइड 2.24.11.13 के लिए वॉट्सऐप बीटा में देखा गया था और यह वर्तमान में एक्टिव नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर नोटिफिकेशन सेटिंग्स के जरिए इस्तेमाल किया जाएगा।
Created On :   22 May 2024 12:18 PM GMT