अब तक के सबसे बड़े बदलाव के साथ नजर आएगा वॉट्सऐप, अब लोगों को नहीं दिखाई देगा आपका नंबर, मैसेजिंग ऐप जल्द शुरु करेगा कुछ खास फीचर  

Now the username will appear in the chat list instead of the phone number, the messaging app will roll out the feature
अब तक के सबसे बड़े बदलाव के साथ नजर आएगा वॉट्सऐप, अब लोगों को नहीं दिखाई देगा आपका नंबर, मैसेजिंग ऐप जल्द शुरु करेगा कुछ खास फीचर  
व्हाट्सऐप अपडेट अब तक के सबसे बड़े बदलाव के साथ नजर आएगा वॉट्सऐप, अब लोगों को नहीं दिखाई देगा आपका नंबर, मैसेजिंग ऐप जल्द शुरु करेगा कुछ खास फीचर  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप जल्द ही नया फीचर रोल आउट कर सकता है। इस दौरान अब आपको अपनी चैट लिस्ट में अनजान व्यक्ति की तरफ से आए मैसेज के नंबर की जगह यूजरनेम दिखाई देगा। WABetainfo के अनुसार, व्हाट्सऐप जल्द ही अपने इस नए फीचर को रोल-आउट कर सकता है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप समय-समय पर यूजर-एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट्स लाता रहता है। 

WABetalnfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.25.10 में देखा गया है। जब यूजर को किसी अज्ञात या सेव नहीं किए गए नंबर से मैसेज प्राप्त होता है, तो उसकी चैट लिस्ट में फोन नंबर के बजाय व्यक्ति का यूजरनेम दिखाया जा रहा है। यह फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए अज्ञात नंबरों से मैसेजेज की पहचान करना आसान बनाता है क्योंकि यह नंबर की जगह यूजरनेम शो करता है।

नए फीचर्स लेकर आएगा व्हाट्सऐप

यूजरनेम नाम वाले फीचर के अलावा जल्द ही व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स लाने की भी योजना बना रहा है। व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.23.6.12 में यूजर्स के लिए ग्रुप चैट के भीतर एक प्रोफाइल आइकन और 21 नए इमोजी लाने का फीचर भी लाने की तैयारियां कर रहा है। इससे पहले मैसेजिंग ऐप डिस्अपेयरिंग मैसेजेज, वॉयस और वीडियो कॉल जैसे नए फीचर्स ला चुका है।

व्हाट्सऐप के अधिकांश नए फीचर सबसे पहले व्हाट्सऐप बीटा में रोल आउट किए जाता है, जिसे सार्वजनिक रूप से जारी करने से पहले स्टेबिलिटी और परफॉरमेंस के लिए बीटा यूजर्स की तरफ से टेस्ट किया जाता है।  

Created On :   15 March 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story