- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- अप्रैल में भारत में लॉन्च हो रहा...
Apple Intelligence: अप्रैल में भारत में लॉन्च हो रहा एप्पल का ये धांसू फीचर, कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया ऐलान, सिर्फ इन मॉडल्स पर करेगा काम
- अप्रैल में भारत में लॉन्च हो रहा एप्पल इंटेलीजेंस
- कंपनी के सीईओ टिम कुक ने किया ऐलान
- सिर्फ 15 प्रो से उपर के मॉडल्स पर करेगा काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने ऐलान किया है कि कंपनी इस साल अप्रैल में अपने एआई संचालित सूट 'एप्पल इंटेलीजेंस' को भारत में लॉन्च करने वाली है। एप्पल की ओर से इसे एक बड़ा कदम माना जा रहा है क्योंकि इसके जरिए भारत में मौजूद एप्पल यूजर के लिए स्थानीयकृत अंग्रेजी की सुविधा भी दी जाएगी। जिसका मतलब है कि भारत में इस्तेमाल की जाने वाली एप्पल डीवाइस में यूर्ज्स को जल्द ही राइटिंग टूल्स, स्मार्ट रिप्लाई और चैट जीपीटी इंडीग्रेशन एआई संचालित टूल तक की सुविध दी जाएगी।
भारत में एप्पल इंटेलीजेंस की शुरुआत एक व्यापक वैश्विक विस्तार का हिस्सा है। कुक ने बताया कि एआई सूट को अन्य भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें "फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और सरलीकृत चीनी" शामिल हैं। भारत के साथ-साथ सिंगापुर में भी स्थानीयकृत अंग्रेजी संस्करण पेश किए जाएंगे।
इस दौरान कंपनी के सीईओ टिम कुक ने देश में एप्पल के बढ़ते फोकस के बार में भी बताया। उन्होंने बताया कि कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान भारत में रिकॉर्ड सेल्स हासिल की थी। कुक ने कहा, "दिसंबर तिमाही के दौरान एप्पल भारत में सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल बन गया। भारत के बाजारों की स्थिति के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार और पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा है।"
इवेंट में आगे उन्होंने उभरते बाजारों में मजबूत वृद्धि पर एक सवाल के जवाब में कहा, "हमारे कई उभरते बाजारों में शानदार नतीजे आए हैं, और जैसा कि आप पिछली कॉल से जानते हैं, हम खास तौर पर भारत को लेकर उत्सुक हैं। भारत ने इस तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया, और हम वहां और स्टोर खोल रहे हैं, हमने घोषणा की है कि हम वहां चार नए स्टोर खोलने जा रहे हैं। इस तिमाही में भारत में आईफोन सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल था, और यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। इसके अलावा पीसी और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। और इन बाजारों में हमारा हिस्सा बहुत मामूली है, और इसलिए मुझे लगता है कि वहां बहुत कुछ है।"
जानकारी के लिए बता दें, कंपनी की ओर से दी जाने वाली ये नई सुविधा सिर्फ नए मॉडल यानी आईफोन 15 प्रो, प्रो मैक्स और 16 सीरीज के लिए उपलब्ध होगी। इस फीचर को एक्सेस करने के लिए यूजर को अपनी डिफॉल्ट क्षेत्रिय सेटिंग को एप्पल इंटेलीजेंस को सपोर्ट करने वाली भाषाओं में से किन्हीं एक में बदलना होगा।
Created On :   3 Feb 2025 1:46 AM IST