Apple Sales In China: चीन में एप्पल ने फिर से मजबूत की पकड़, नवीनतम आईफोन 16ई की सेल्स में हुआ इजाफा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा

चीन में एप्पल ने फिर से मजबूत की पकड़, नवीनतम आईफोन 16ई की सेल्स में हुआ इजाफा, रिपोर्ट्स में हुआ खुलासा
  • चीन में एप्पल ने फिर से मजबूत की पकड़
  • नवीनतम आईफोन 16ई की सेल्स में हुआ इजाफा
  • इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन आईफोन 16ई का सेल्स काफी अच्छा रहा है। कंपनी की ओर से आने वाले इस नए स्मार्टफोन का प्रदर्शन खासकर के चीन में काफी शादनार दिखाई दे रहा है, जहां एप्पल के सामने शाओमी, हुवावे जैसी राइवल्स पहले से ही मौजूद हैं।

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि एप्पल के नए आईफओन 16ई को आईफोन एसई की तुलना में चीन में 60 प्रतिशत से ज्यादा की शुरुआत मिली है। हालांकि, यह वृद्धि कंपनी के लिए देश में पिछले साल की बिक्री को पार करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकती है, क्योंकि कुल बिक्री में दो प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।

आईडीसी की वरिष्ठ निदेशक नबीला पोपल ने कहा, " एंड्रॉइड से कॉम्पटीशन और भी अधिक कड़ी होगी, जिसे राष्ट्रीय चीनी सब्सिडी से बल मिलेगा, जिससे एंड्रॉइड को एप्पल की तुलना में अधिक लाभ होगा।"

रिपोर्ट में आगे ये भी बताया गया है कि त्योहारों में आईफोन की बिक्री में 11 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, लेकिन कंपनी ने चीन में फिर से पकड़ बनानी शुरु कर दी है। इसके अलावा भारत जैसे बाजारों में आईफोन की बिक्री में वृद्धी देखने की उम्मीद है।

बता दें, कपंनी की ओर से आने वाला आईफोन 16ई ने तीसरे जेनेरेशन के आईफोन एसई की जगह ली है। इसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है। इस स्मार्टफोन में कंपनी की ओर से नया ए-18 चिपसेट देखने को मिलता है। इसके अलावा ये 8 जीबी रैम के साथ आता है। बता दें, हाल के समय में एप्पल इंटेलीजेंस के साथ आने वाला ये सबसे किफायती स्मार्टफोन है।

Created On :   17 March 2025 1:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story