- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- एप्पल नए आईओएस 18.3 में लेकर आया...
Apple New OS: एप्पल नए आईओएस 18.3 में लेकर आया स्टारलिंक फीचर, जाने क्या है खास और कैसे करता है काम
- एप्पल नए आईओएस 18.3 में लेकर आया स्टारलिंक फीचर
- सैटेलाइट के जरिए भेज सकते हैं मैसेज
- स्पेसएक्स के साथ मिलकर लाया ये नया फीचर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आखिरकार काफी लंबे इंतजार के बाद एप्पल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 18.3 का बीटा वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी का ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम कई नए फीचर्स और बग फिक्स के साथ यूजर्स के लिए आया है। 2022 में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश करने के बाद कंपनी ने नए आईओएस 18.3 में इसके कार्यक्षमता में और सुधार किया है। साथ ही एक नया सैटेलाइट कनेक्शन भी पेश किया है। इस बात का खुलासा ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल आईफोन में स्टारलिंक सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर लाने के लिए स्पेस एक्स और टी-मोबाइल्स के साथ गुप्त रूप से काम कर रहा था। तो चलिए जानते हैं एप्पल के आईओएस 18.3 के इस नए फीचर के बारे में।
अब जब स्टारलिंक एप्पल के साथ जुड़ गया है, तो यह यूजर्स को सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी टेक्स्ट मेसेज भेजने में सक्षम होंगे। लेकिन अब भी लोगों के मन ये सवाल है कि यह कैसे अलग है? कंपनी बताती है, जब आईफोन में सेलुलर सिग्नल नहीं होता है, तो स्टारलिंक प्रोग्राम में डिवाइस स्पेसएक्स सैटेलाइट से कनेक्ट होने की कोशिश करेगा। जिसके बाद यूजर्स सैटेलाइट मेनू के माध्यम से टेक्स्टिंग कर सकते हैं या आपातकालीन सेवाओं से संपर्क कर सकते हैं।
हालांकि, कंपनी का ये फीचर अभी केवल अमेरिका में उपलब्ध है। लेकिन जल्द ही एप्पल इस नए फीचर को दुनियाभर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें, फिलहार इस फीचर से यूजर केवल टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि वह स्पेसएक्स के साथ मिलकर डेटा और वॉयस कॉल सेवाओं को भी यूजर्स के लिए लाने वाला है।
Created On :   29 Jan 2025 10:44 PM IST